Jasprit Bumrah: गुरुवार को भारत और आयरलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बिना एक भी गेंद डाले बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम का मेजबानों का सूपड़ा साफ़ करने का सपना भी धरा का धरा रह गया और उन्हें यह सीरीज 2 – 0 से अपने नाम कर संतोष करना पड़ा।
इस सीरीज के साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लगभग एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। बुमराह की यह वापसी काफी शानदार रही। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। सीरीज खत्म होने के बाद बुमराह ने कहा कि उन्हें वापस मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करने पर अपनी बात रखी।
सीरीज जीतने के बाद क्या बोले बुमराह?

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि, उन्हें लम्बे समय के बाद वापस मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। साथ ही बुमराह को इस मैच के रद्द होने की भी आशंका नहीं था। उन्होंने कहा,
“मैच खेले जाने का इंतजार करना निराशाजनक था। हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि सुबह तक मौसम ठीक था।”
इसके बुमराह ने टीम इंडिया की अगुवार करने पर भी ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर कहा,
“मेरे लिए इस दौरे पर कप्तानी करना बहुत मजेदार रहा और कप्तानी करना सम्मान की बात है। जब बारिश हो रही थी तब भी हमारे खिलाड़ी उत्साहित और उत्सुक थे। जब आपको अपनी टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है, तो आप हमेशा इसे स्वीकार करते हैं। एक क्रिकेटर के रूप में आप हमेशा जिम्मेदारी का आनंद लेते हैं।”
शानदार रहा है बुमराह का प्रदर्शन

इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बतौर गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बारिश से प्रभावित पहले मैच में अपने कोटे के 4 ओवरों में 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके थे। दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपने प्रदर्शन में और सुधार किया और 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। बुमराह की गेंदबाजी देख कर लग ही नहीं रहा था कि वे एक साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। जस्सी को आगामी एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है। ऐसे उनका फॉर्म में आना टीम मैनेजमेंट और भारतीय फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है।
युवा खिलाड़ियों ने किया प्रभावित

इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की बेंच स्ट्रेंथ को जांचने के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था, जिनमें से अधिकतर ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा 4 – 4 विकेट लेकर कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ संयुक्त रूप से सीरीज के सर्वाधिक विकेटटेकर रहे। साथ ही रुतुराज गायकवाड़ 77 रन के साथ टॉप रन स्केरर रहे। हालांकि, रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों ने भी प्रभावशाली पारियां खेली।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले बाबर आज़म की तैयारियों की खुली पोल, अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए ढेर