भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए तो पूरी दुनिया भर में मशहूर हैं, लेकिन उनकी दमदार बल्लेबाजी बहुत कम ही मौके पर देखने को मिलती है. हालांकि, वो जब भी ऐसा कमाल करते हैं तो एक नया रिकॉर्ड बन जाता है.
आज हम जसप्रीत बुमराह की ऐसी ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जिन्होंने बल्ले से इस कदर कहर मचाया कि एक ओवर में 35 रन बना डाले. जो अच्छे से अच्छे टॉप बल्लेबाज भी नहीं कर पाते हैं. उन्होंने अपनी इस पारी से एक ही झटके में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
Jasprit Bumrah: एक ही ओवर में बना डाले 35 रन
जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अगर एक ओवर में 35 रन बना रहे हैं तो शायद यह बात कई लोगों के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल है, क्योंकि एक ओवर में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार 6 गेंद में छह छक्के लगाए थे लेकिन बुमराह का ये रिकॉर्ड भी युवराज सिंह से कम नहीं है. यह टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर रहा जहां बुमराह ने इंग्लिश बॉलर के एक ओवर में उनकी धज्जियां उड़ा दी.
बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले की ओर हम आपको ले चलते हैं जब 375 के स्कोर पर भारत का नौंवा विकेट गिरा. उस वक्त जडेजा पवेलियन लौटे तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत 400 के स्कोर तक पहुंचेगा लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कुछ और ही सोच रखा था. भारतीय पारी के 84 वें ओवर में जब स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए तो इस ओवर में कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास बन गया.
जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से उगला आग
स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद शॉट गेंद थी जिसमें जसप्रीत बुमराह ने चार रन लगाए. दूसरी गेंद जसप्रीत बुमराह के पीछे विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री पार गई जिसे अंपायर ने व्हाइड करार दिया. यहां भारत को पांच रन मिले. फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विकेटकीपर के ऊपर से 6 रनों के लिए बाउंड्री पार गेंद को पहुंचाया. जो तीसरी गेंद थी, वह गुड लेंथ बॉल थी, इसे भी जसप्रीत ने चार रन के लिए भेजा.
अब तक भारत को इस ओवर से 24 रन मिल चुके थे. चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने स्टाइलिश अंदाज में चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर छह रन के लिए बाँल को बाउंड्री पार भेजा. आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाने के साथ ही इस ओवर में 35 रन बना डालें.
बर्मिंघम में रचा इतिहास
इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने एक ओवर में 28 रन से ज्यादा खर्च नहीं किए थे. ऐसे में जसप्रीत जैसी गेंदबाज द्वारा एक ओवर में 35 रन कूट देना, यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि उनकी धारणा क्या रही होगी. टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम साल 2022 में बर्मिंघम के मैदान पर कर लिया.