Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: क्रिकेट को सज्जनों का खेल कहा जाता है। मैच के दौरान भले ही खिलाड़ी आपस में भिड़ जाएं या अंपायर के साथ बहस करें, लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद सभी आपस में हाथ मिलकर सद्भावना का सन्देश देते हैं। मगर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में यह भावना तार-तार हो गई। मैच समाप्त होने के बाद अम्पायर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इस वाकिए का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है।

Jasprit Bumrah से हुआ रंग भेद?

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते, उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर मौजूद दोनों अंपायरों से भी हैंडशेक किया।

इसी दौरान एक अंपायर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से हाथ मिलाने से बचता नजर आया। यह वाकिए कैमरे में कैद हो गया, जो अब पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

अम्पायर से हुई गलती

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अम्पायर को घेर लिया और उनसे हाथ मिलाने लगे। तभी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी वहां पहुंचते हैं और अम्पायर से अपनी टोपी वापस मांगते हैं। टोपी वापस लेने के बाद जस्सी हैंडशेक करने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन अम्पायर अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाने में व्यस्त नजर आए। बुमराह ने काफी देर तक हाथ आगे बढ़ाए रखा, लेकिन आखिर में उन्हें हार माननी पड़ी। आप इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

भारत ने चटाई इंग्लैंड को धूल

Team India
Team India

मैच की बार करें, तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) का बड़ा योगदान रहा। इसके जवाब में इंग्लिश टीम महज 16.4 ओवर में भी 103 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने मैच 68 रन के बड़े अंतर से जीतकर फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

"