Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला के पहले दो मुकाबले संपन्न हो चुके हैं और फिलहाल सीरीज 1 – 1 की बराबरी पर है। भारत को पहले मैच में हाल झेलनी पड़ी। हालांकि, दूसरे मुकाबला में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 106 रन से शानदार जीत हासिल की।
इस सीरीज में अब तक भारत के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उनके इस अच्छे प्रदर्शन का फल अब इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने उन्हें दिया है। बुमराह टेस्ट प्रारूप के नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट प्रारूप के नंबर एक गेंदबाज बने Jasprit Bumrah
दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग्स जारी की, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को फायदा हुआ है। वे चौथे स्थान से तीन स्थान ऊपर छलांग लगाकर रेड बॉल क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। जस्सी के खाते में 881 रेटिंग पॉइंट हैं, जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।
हालांकि, अनुभवी स्पिनर रविचंद्र अश्विन को नुकसान झेलना पड़ा है। वे नंबर 1 की कुर्सी से खिसक पर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके पास 841 रेटिंग अंक हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर 851 पॉइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हुई एंट्री, अंग्रेजों का अब बनाएंगे कोरमा
इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
30 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों का जमकर इम्तिहान लिया। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में जस्सी ने 2/28 और 4/41 का स्पेल फेंका। वहीं, विशाखापत्तम टेस्ट में उन्होंने 6/45 और 3/46 का गेंदबाजी स्पेल फेंका। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन अपने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए है। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 9 विकेट जरूर हासिल किए, लेकिन यह आंकड़े उनकी प्रतिभा और अनुभव से मेल नहीं खा रहे हैं। शायद यही वजह है कि रैंकिंग में भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार से हुई चयनकर्ताओं को हमदर्दी, अंतिम 3 टेस्ट में मौका, बुमराह को करेंगे रिप्लेस