Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Japsrit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। शनिवार को दूसरे सत्र के दौरान वह विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने युवा बल्लेबाज ओली पॉप को इस अंदाज में क्लीन बोल्ड किया कि सब हक्के-बक्के रह गए। वहीं, अब उनके (Japsrit Bumrah) इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
Japsrit Bumrah ने ओली पॉप को किया क्लीन बोल्ड

इंग्लैंड की पहली पारी का 28वां ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना युवा बल्लेबाज ओली पॉप से हुआ। भारतीय गेंदबाज ने अपनी खतरनाक यॉर्कर डाली, जोकि ऑफ़ स्टम्प से लहराते हुए अन्दर की तरफ आई। ऐसे में ओली पॉप ने जस्सी की तेज तर्रार आउटस्विंगर गेंद को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह गति से पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद ने सीधा जाकर मिडिल स्टम्प को उड़ा दिया। जसप्रीत बुमराह की गेंद की रफ्तार देखकर ओली पॉप स्तब्ध रह गए और काफी हैरान दिखाई दिए। दूसरी ओर, भारतीय टीम इस विकेट का जश्न मनाती नजर आई। ओली पॉप ने 55 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए।
Timber Striker Alert 🚨
A Jasprit Bumrah special 🎯 🔥
Drop an emoji in the comments below 🔽 to describe that dismissal
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/U9mpYkYp6v
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा
पांचवीं बार बने Jasprit Bumrah का शिकार

क्रिकेट के मैदान पर जसप्रीत बुमराह और ओली पॉप की कड़ी टक्कर देखने को मिली है। कुल छह मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें से पांच बार जसप्रीत बुमराह ने ओली पॉप को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि ओली पॉप का विकेट भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी था। क्योंकि पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी तूफानी पारी की मदद से इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में ओली पॉप ने 278 गेंदों में 21 चौकों जड़ते हुए 196 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की शादी दुनियाभर में बनी मजाक, 1 साल भी नहीं टिक सका रिश्ता, करनी पड़ी दूसरी शादी