Jasprit-Bumrah-Can-Be-Captain-Team-India-On-Ireland-Tour-Hardik-Pandya-Rest

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को आयरलैंड का दौरा करना है. यहां भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. लेकिन सीनियर खिलाड़ी के शेड्यूल को व्यस्त देखते हुए सेलेक्टर्स नई युवा टीम को रवाना कर सकते हैं. यानी इस टूर पर भारत को नया कप्तान मिलेगा.

जबकि टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया जाएगा. ऐसे में क्या टीम हो सकती है इस पर भी एक नजर डालेंगे और कौन बन सकता है नया कप्तान. आखिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर क्या है बड़ी अपडेट आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए.

हार्दिक पांड्या होंगे इस कैंप का हिस्सा

Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप की तैयारी को लेकर एक हफ्ते के कैंप की सलाह दी है. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है. जो 18, 20 और 23 अगस्त को होगा. ऐसे में कोच के दिए गए सुझाव को देखें तो हार्दिक पांड्या एशिया कप की तैयारी वाले कैंप का हिस्सा हो सकते हैं. इसलिए उनकी जगह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक नया खिलाड़ी कप्तानी का दावेदार बन सकता है.

जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे पर मिल सकती है टीम की कप्तानी

Jasprit Bumrah

हाल ही में आ रही एक रिपोर्ट की माने तो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. इन दिनों वो लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं और खुद को फिट रखने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में उनकी कुछ वीडियो भपी वायरल हुई थी. जो भारतीय खेमे के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं था. उनका आयरलैंड के खिलाफ खेलना बिल्कुल तय माना जा रहा है. ऐसे में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और एशिया कप के लिए इससे बेहतरन तैयारी बुमराह के लिए क्या हो सकती है.

क्रिकबज की रिपोर्ट ने इस बात का दावा किया है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बुमराह कैप्टेंसी जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इससे पहले भी वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्हें इसका अनुभव जरूर है.

पहले कप्तान बनने की रेस में था ये भारतीय दिग्गज

Suryakumar Yadav-1

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबरें आई थी कि आयरलैंड दौरे पर टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है. उन्होंने इस फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. हालांकि अब ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं एशिया कप से पहले अगर श्रेयस अय्यर फिट हो जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव को 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना मुश्किल है.

इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने दी थी. हालांकि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है. जबकि इस दौरे पर अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है.

आयरलैंड दौरे पर ऐसी हो सकती संभावित 15 सदस्यीय टीम

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, हार्दिक बाहर, 6 महीने से चोटिल खिलाड़ी बना उपकप्तान, अब ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम 

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) , शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

यह भी पढ़ें: ‘भारतीय महिलाओं की ये हरकत सही नहीं है..’ हरमनप्रीत कौर की हरकत पर भड़के शाहिद अफरीदी, दिया विवादित बयान 

"