सितंबर 2022 में चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से बहुत दूर हो चुके हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई भी अधिकारी अपडेट सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि उनकी सर्जरी सफल हुई है और वह जल्द ही मैदान पर दिखाई देंगे। लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर हाजरी में एक तेज गेंदबाज ऐसा है, जिसने उनकी कमी को पूरी पूरा कर दिया और खबरें यह भी तेज है कि उनके कारण अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शायद ही कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा। क्योंकि उस गेंदबाज ने सभी बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर रखा है।
इस खिलाड़ी ने ली जसप्रीत बुमराह की जगह
आपको बताते चलें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन, चोटिल होने के कारण टीम इंडिया को उनकी जगह पर कोई दूसरा विकल्प खोजना पड़ा और बीसीसीआई इसमें कामयाबी हो गई। जी हां, वर्तमान में अपनी स्विंग और लय से तमाम बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले मोहम्मद सिराज ही वह तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टीम में आई इस कमी को पूरा किया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से काफी आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अपनी लहराती हुई गेंद से कई बार भारतीय टीम को हारा हुआ मैच जीताया है और यही कारण है कि वह अक्सर जसप्रीत बुमराह से तुलना के मामले में आगे ही होते हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया में अब उनकी जगह पूरी तरीके से सुनिश्चित हो चुकी है, उन्हें वहां से कोई नहीं हटा सकता है।
दोनों गेंदबाजों का क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने क्रिकेट करियर में तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी की है। टेस्ट के 30 मैचों में उन्होंने 128 विकेट लिए हैं। वहीं ओडीआई के 72 मैचों में उन्होंने 121 विकेट लिए तथा टी20 के साथ मैचों में उन्होंने 70 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके विपरीत मोहम्मद सिराज ने अपने 21 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में 59 विकेट नाम लिए हैं। वहीं 24 ओडीआई मैच में 43 विकेट लिए तथा आज T20 मैच में 11 विकेट लेने में कामयाब रहे। दोनों तेज गेंदबाजों के करियर अनुपात के मामलों में मोहम्मद सिराज ने अधिक प्रभावित किया है।
इसे भी पढ़ें:- 8 चौके-21 छक्के, ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से बरपाया कहर, महज इतनी गेदों में ठोके 135 रन
रणजी में चमके सूर्यकुमार यादव, चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक