Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे मेजबान भारत ने 2 – 0 के अंतर से अपने नाम किया। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत को दो और श्रृंखलाएं खेलनी है। इसमें से एक सीरीज 16 अक्टूबर से घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाएगी, जबकि दूसरी का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होगा। मगर इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
Jasprit Bumrah हुए बाहर
30 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों में 11 विकेट हासिल किए। ऐसे में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका खेलना तय नजर आ रहा था। मगर अब माना जा रहा है कि जस्सी ब्लैककैप्स के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर
वजह आई सामने
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाना है। टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ पिछले एक दशक से कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई है। वहीं, लगातार दो और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया है। ऐसे में बोर्ड चाहेगा कि इस जीत के सिलसिले को बरकार रखा जाए। यही वजह है कि टीम के सबसे खूंखार गेंदबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रेक देकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार किया जा सकता है।
दमदार हैं आंकड़ें
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 38 टेस्ट मैचों में 170 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 89 वनडे में उन्होंने 149 और 70 टी20 इंटरनेशनल में 89 सफलताएं हासिल की हैं। यही वजह है कि जस्सी भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे प्रमुख खिलाडियों में शुमार हैं।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक