Jasprit Bumrah Gave A Big Statement About Virat Kohli

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका में मौजूद है, जहां पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरे दौरे से आराम दिया गया है। भारतीय गेंदबाज ने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हाल ही में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।

Jasprit Bumrah ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में बहुत तेजी से हो रही है, दरअसल उन्होंने अपने बयान में यह कहा है की “विराट कोहली आज भी टीम के एक लीडर है, भले ही वह टीम के कप्तान न हो”।

जिसके बाद से भारतीय टीम दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के इस बयान की चर्चा खूब की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ी थी, जिसके बाद वनडे फॉर्मेट से उन्हे बीसीसीआई ने कप्तानी से हटा दिया था। वहीं जनवरी 2022 में उन्होंने खुद टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी।

यह भी पढ़ें : हो गया तय! मुंबई इंडियंस छोड़ इस टीम में शामिल होंगे रोहित शर्मा, बनेंगे IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

इस सीरीज से होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही क्रिकेट एक्शन से दूर है। श्रीलंका सीरीज के बाद भारतीय टीम को टेस्ट शृंखलाएं खेलनी है, जहां पर भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी। सबसे पहले टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

उसके बाद टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलनी है। बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड से खेली जाने वाली सीरीज की मेजबानी भारतीय टीम करेगी। इन दोनों टीमों से टेस्ट सीरीज के खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें : VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, अब खुद हरभजन सिंह ने किया सनसनीखेज खुलासा

"