Jasprit Bumrah : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 12 वां मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबलें में भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को एकतरफा मुकाबलें में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरी पाकिस्तानी टीम को महज 191 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जिसके जसप्रीत बुमराह ने बयान देते हुए कहा की वह अपने-आप को स्पिनर मानते है।
Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 12 वां मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया,गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया। टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस मैच में उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना बयान देते हुए कहा की,,
“यह मुझे अच्छा महसूस हुआ. हमेशा आप जितनी जल्दी हो सके विकेट का विश्लेषण करने की कोशिश करते हैं. हमें महसूस हो रहा था कि विकेट धीमा है इसलिए हम हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करना चाहते थे. हम इसे बल्लेबाजों के लिए हर हाल में कठिन बनाने का प्रयास कर रहे थे. मैंने देखा कि जड्डू की गेंद टर्न कर रही थी, इसलिए मैं अपनी धीमी गेंद को स्पिनर की धीमी गेंद के रूप में गिनता हूं। मैंने सोचा कि इससे रन बनाना कठिन हो सकता है और यह काम कर गया। वहां एक छोटा सा चरण था जहां रिवर्स स्विंग थी।”
भारत को मिली लगातार तीसरी जीत

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान पर जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबलें में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पहले 191 रन पर ऑलआउट कर दिया फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तूफ़ानी 86 रनों की अर्धशतकीय पारी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की नाबाद 53 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। अब टीम इंडिया अंक तालिका में भी नंबर एक पर है,इस जीत के साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में पहुकन्हने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।