Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस के ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि कुछ अन्य सीनियर भारतीय खिलाड़ी भी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। मगर अब इस मामले में गुरुवार को दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बरमः ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। आइये जानते हैं कि उन्होंने कुछ कहा?

Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समरोह आयोजित करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि उन्होंने अपने करियर की अभी बस शुरुआत की है और रिटायरमेंट लेने में काफी समय शेष है। उन्होंने कहा, “मेरा रिटायरमेंट अभी बहुत दूर है, मैंने अभी शुरुआत की है।”

यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें

क्या बोले Jasprit Bumrah?

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम से पहले टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली टीम ने मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड की थी। इसमें भारी संख्या लोगों का हुजूम उमड़ा था। इसके बाद स्टेडियम में भी हजारों दर्शक मौजूद थे। फैंस का इतना उत्साह देख जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि उन्होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा,

“यह अद्भुत अनुभव है। यह मैदान मेरे जीवन में काफी यादगार रहा है। मैं अंडर-19 खिलाड़ी के तौर पर यहां आया था। मैंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा। यह अनुभव और मैच के बाद की भावनाएं मैंने पहले कभी महसूस नहीं की थी।”

शानदार रहा Jasprit Bumrah का प्रदर्शन

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 मैचों में 4.17 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 15 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं जस्सी ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं खाया, जो अपने आप में भी अद्भुत रिकॉर्ड है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया।

यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला

"