Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आयरलैंड के खिलाफ 3टी20 मैचों की सीरीज से वापसी करने जा रहे है। जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे है। इसके पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में अपना अंतिम मैच खेला था। इसी बीच सीरीज शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस मे बेतुका बयान दे दिया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऐसा क्या बयान दे दिया जो चर्चा का विषय बन गया।
जसप्रीत बुमराह ने दिया बेतुका बयान

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करने वाले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नें सीरीज शुरू होने से पहले एक बयान दे दिया है,जिसके लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। बुमराह ने वापसी पर बोलते हुए कहा की ” टीम में वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है,मैंने एनसीए में बहुत मेहनत की,वापस आने का रास्ता बहुत लंबा रह लेकिन मैन अच्छा महसूस कर रहा था अब मेरी शरीर अच्छी स्थिति में है और मैं अपने आप को क्रिकेट खेलने की स्थिति में देखता हूँ। “
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से आगे जब यह पूछा गया की,आप के बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड ने कई बार कहा की टीम इंडिया (Team India) आपको बहुत मिस कर रही है। इस बात का जवाब देते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा की ” मै दूसरों की अपेक्षाओं से अपने-आप पर कभी प्रेशर नही लेता हूँ,उनके द्वारा दी गई राय का समान करता हूँ चाहे वह अच्छा हो या फिर बुरा हो पर इसको मैं बहुत गंभीरता से नही लेता हूँ। “
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना बयान देते हुए आगे कहा की ” मैं लंबे समय से नही खेल रहा हूँ ऐसे में मेरी यह सोच है की मै ज्यादा से ज्यादा योगदान दे पाऊँगा,बाकी मुझसे इतनी ज्यादा उम्मीदें लगाना लोगों की समस्या है मेरी नही,मेरा लक्ष्य केवल बेहतर से बेहतर योगदान देना है। “
यह भी पढ़े,,हार्दिक पांड्या की दादागिरी देखकर गुजरात टाइटंस ने बनाया मन, IPL 2024 से पहले करेगी रिलीज
वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाएंगे बुमराह

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) यदि इस सीरीज में अपने पुराने लय में लौट आते है,तो ऐसे में वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। जसप्रीत बुमराह यदि इस सीरीज में फ्लॉप हो जाते है, ऐसे में वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह बनती है या नही यह विचार करना चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के ऊपर होगा। हालांकि टीम इंडिया के फैंस और टीम प्रबंधन यही उम्मीदें लगाए बैठे है की जसप्रीत बुमराह अपने पुराने लय में लौट जाए और टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करें। अब इन सभी बातों का पता आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में चल ही जाएगा।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर