Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/7 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत को पहली सफलता पारी के दूसरे ही ओवर में दिला दी है। अब इस विकेट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jasprit Bumrah ने बिखेरी गिल्लियां

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारत से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका महज 7 रन के स्कोर पर लग गया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरे ओवर में हरी जर्सी वाली टीम के सलामी बल्लेबाज रीज़ा हैंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस वाकिए का वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

जस्सी ने ओवर की तीसरे गेंद गुड लेंथ पर फेंकी, जो आउट स्विंग हुई और ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकरा गई। इस विकेट का वीडियो आप भी नीचे देख सकती हैं।

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Virat Kohli
Virat Kohli

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले चुनी। हालांकि, भारतीय टीम के भी पहले तीन विकेट जल्दी गिर गए थे। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव महज 34 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। मगर इसके बाद विराट कोहली ने पहले अक्षर पटेल और फिर शिवम दुबे के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए नीली जर्सी वाली टीम को मुश्किल से बाहर निकला। विराट ने 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 (31) रन और शिवम दुबे ने 27 (16) रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

"