Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी अलग होगा। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसका मतलब है कि सभी फ्रेंचाइजियों के पास बेहद सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी और उन्हें लगभग अपनी पूरी स्क्वाड ऑक्शन में तैयार करनी पड़ेगी। इसी क्रम में मुंबई इंडियंस और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आइये आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं।
मुंबई इंडियंस छोड़ेंगे Jasprit Bumrah

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट में सभी को हैरान करते हुए हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया था। इसके चलते फैंस को नाराज थे ही, लेकिन उनके अलावा कथित रूप से कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को छोड़ ऑक्शन के मैदान में उतर सकते हैं, जहां उन्हें ऊंची कीमत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी
यह टीम लगाएगी जोर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगर ऑक्शन में आते हैं, तो लगभग हर टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करेगी। मगर अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीतने का इतंजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बुमराह को अपने खेमे में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा देगी। अगर ऐसा होगा है, तो मोहम्मद सिराज और बुमराह की जोड़ी टूर्नामेंट का सबसे घातक गेंदबाजी अटैक साबित होगा। यही वजह है की आरसीबी जस्सी पर 30 करोड़ से भी अधिक रूपये खर्च करने में संकोच नहीं करेंगी।
शानदार रहा है प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वह काफी शानदार रहा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मुंबई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। आईपीएल 2024 में बुमराह ने ने 13 मैचों में महज 6.48 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 20 विकेट झटके। वहीं, ओवरऑल आंकड़ों की बात करें, तो 113 मैचों में उनके नाम 165 सफलताएं दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 7.30 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।