Jasprit Bumrah Made A Big Statement On His Captaincy

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को इन दिनों रेस्ट दिया गया है,भारतीय तेज गेंदबाज को 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वाली 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। भारतीय टीम आगे 3 बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके चलते उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसको लेकर खूब बातचीत की जा रही है।

Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान 

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का हाल ही में एक बड़ा बयान सामने आया है,जिसकी चर्चा फैंस और एक्सपर्ट के बीच बहुत तेजी से की जा रही है। दरअसल भारतीय खिलाड़ी से महानतम कप्तान को लेकर प्रश्न किया गया। इस पर फैंस उन्होंने उत्तर देते हुए कहा की , “ मैं, मैंने कुछ मैचों में कप्तानी की है और मैं खुद को महानतम मानता हूं”।” उसके बाद हंसते हुए दिखाई दिए। आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक टेस्ट और 3 टी20 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की है। इस दौरान टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था,जबकि टी 20 में जीत हासिल हुई थी। 

यह भी पढें: IPL 2025 में इन 3 टीमों को मिलेगा नया कप्तान, रोहित शर्मा, सूर्या और बुमराह है दावेदार

इस सीरीज में नजर आएंगे बुमराह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अपना अहम योगदान दिया। जिसके चलते इन्हे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया। श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में इन्हे रेस्ट मिला है, ऐसे में प्रशंसकों के मन में यह सवाल है की भारतीय गेंदबाज अब दोबारा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कब दिखाई देंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें जसप्रीत बुमराह सितम्बर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के साथ ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से 3 टेस्टवाउर फिर ऑस्ट्रेलिया से 5टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेलनी है। इन श्रृंखलाओं में जसप्रीत बुमराह बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज से ठीक एक दिन पहले विराट कोहली के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट

"