Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेपॉक में जारी है। भारतीय टीम ने इस मैच में पहली ही दिन ने अपनी पकड़ बना रखी है, जो दूसरा दिन खत्म होते – होते और मजबूत हो गई है। मगर इसी बीच दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है और संभव है कि विराट कोहली के फैंस को उनका यह स्टेटमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी
बुमराह ने की हिटमैन की तारीफ
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिन खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“रोहित शर्मा गेंदबाजों को अच्छी तरह समझते हैं। सब लोग काफी समेत के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए हम अपने गेंदबाजों से छोटे – छोटे स्पेल करवा रहे हैं।”
गौरतलब है कि भारत ने बांग्लादेश से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें ऋषभ पंत, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं थे।
Bumrah said "Rohit understands the bowlers well, everyone was coming after a long time in Tests so we wanted to rotate the bowlers by bowling short spells". [JioCinema] pic.twitter.com/MBahDTcjWd
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024
विराट कोहली का किया अपमान!
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने करियर का आगाज विराट कोहली के करियर में ही किया था। विराट को गेंदबाजों का समर्थन करने वाले कप्तान के रूप में देखा जाता है और इसे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सफलता के पीछे मुख्य कारण भी बताया जाता है। मगर अब बुमराह का इस तरह रोहित की तारीफ करना कुछ फैंस को खटक रहा है।
जस्सी ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
भारत की पहली पारी में 376 रन के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की पारी महज 149 रन में सिमट गई है। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है। उन्होंने 11 ओवर गेंदबाजी करते हुए 50 रन खर्च किए और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। पहली पारी के आधार पर भारत को 227 रन की बढ़त हासिल हुई। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने दूसरी पारी में 81/3 रन बना लिए हैं और वे बांग्लादेश से 308 रन आगे हैं।