Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल चल रहा है। साउथ अफ्रीका द्वारा पहली पारी में बनाए गए 55 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 153 रन बनाकर 98 रनों की बढ़त ली। वहीं इसका पीछा करते हुए मेजबान टीम की दूसरी पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। दरअसल उनकी टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहर बरपाते हुए चार विकेट चटकाए हैं। दाएं हाथ के इस पेसर ने मार्को यान्सन का अपनी ही गेंद पर कैच लपककर साउथ अफ्रीकी टीम को झकझोड़ दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी देखने को मिली।
Jasprit Bumrah और मार्को यान्सन के बीच तनातनी

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के दौरान मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। बता दें कि उन्होंने पहले दिन मेजबान टीम की दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे दिन के शुरुआत में ही वह अगले तीन यानि कुल 6 विकेट गंवा चुकी है। भारत के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मार्को यान्सन को कॉट एंड बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की तरफ गुस्से से देखा। वहीं विरोधी खिलाड़ी ने भी रुककर इसका प्रतीकार करने की कोशिश की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Wicket of Marco Jansen by Jasprit Bumrah.#JaspritBumrah #SAvIND #SAvsIND #INDvSA #INDvsSA #bumrah #WTC25 pic.twitter.com/dEY3FZNcE4
— sdn (@sdn7_) January 4, 2024
टीम इंडिया के खिलाफ हार की कगार पर साउथ अफ्रीका

केपटाउन में 3 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत हुई। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 153 रन बनाकर पहली पारी में 98 रनों की बढ़त ली। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीकी टीम 103 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरे दिन के पहले सत्र में तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मेजबान टीम के पास इस समय 5 रनों की बढ़त हो गई है।
कार्तिक त्यागी की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य