Jasprit Bumrah को लेकर भारतीय पूर्व कोच ने खोले कई राज
Jasprit Bumrah को लेकर भारतीय पूर्व कोच ने खोले कई राज

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे रिशेड्यूल मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम चर्चा में बना हुआ है। जहां पांचवे टेस्ट मैच में बुमराह ने वो कारनाम कर दिखाया जिसे बड़े-बड़े दिग्गज तक नहीं कर पाए। बता दें जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

वहीं बल्ले से आग उगलने के बाद गेंद से भी Jasprit Bumrah ने मेजबान टीम के एक के बाद एक 3 विकेट अपने नाम कर लिए है। इसी बीच बुमराह को लेकर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए कई राज से पर्दा उठाया है।

Jasprit Bumrah को लेकर भारतीय पूर्व कोच ने खोले कई राज

Jasprit Bumrah को लेकर भारतीय पूर्व कोच ने खोले कई राज
Jasprit Bumrah को लेकर भारतीय पूर्व कोच ने खोले कई राज

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट रिशेड्यूल मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का हर कोई दीवाना हो गया है और हो भी क्यों न उन्होंने वो कर दिखाया जो बड़े खिलाड़ी आज तक नहीं कर आए। ऐसे में उनके इस प्रर्दशन से पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बुमराह की जमकर तारीफ की।

इसके साथ ही श्रीधर ने ड्रेसिंग रूम को लेकर कई राज से पर्दा भी उठाया, उन्होंने कहा,

”जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के एक कमाल के स्टुडेंट है। जब भी एमएस धोनी ड्रेसिंग रूम में कुल बात करते थे या कुछ भी बोल रहे होते थे, तो वो(बुमराह) हमेशा उनके इर्द-गिर्द ही घूमते रहते थे। वो धोनी की हर एक बात को बहुत ही ध्यान से सुनते थे।”

लिहाजा आर श्रीधर के इस बयान से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह किस तरह के इंसान है।

धोनी की कप्तानी में Jasprit Bumrah ने किया था डेब्यू

धोनी की कप्तानी में Jasprit Bumrah ने किया था डेब्यू
धोनी की कप्तानी में Jasprit Bumrah ने किया था डेब्यू

बता दें 28 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ही अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला T20I और वनडे मैच खेला था। उस समय धोनी ही भारतीय टीम के कप्तान थे। धोनी की कप्तानी में बुमराह ने 8 वनडे मैचों में 14.64 की शानदार औसत से कुल 17 और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.82 की औसत से कुल 28 विकेट अपने नाम किए।

"