Jasprit Bumrah: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक स्टम्प- माइक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर विवादित टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। बुमराह की यह टिप्पणी स्टम्प- माइक में रिकॉर्ड हो गई है और इसके समाने आते ही क्रिकेट फैंस के हलचल मच गई है।
Jasprit Bumrah ने लाइव मैच में टेम्बा बावुमा का उड़ा मजाक

दरअसल, यह घटना भारत की गेंदबाजी के दौरान हुई, जब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बावुमा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने बुमराह की यह अपील खारिज कर दी, जिसके बाद भारतीय टीम ने डीआरएस लेने पर चर्चा की। बातचीत के दौरान बावुमा के पैर पर लगी गेंद को लेकर भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत कुछ कह ही रहे थे कि बुमराह ने दखल देते हुए कहा कि, “बौना भी तो है यह…” उनकी यह टिप्पणी स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई। अब बुमराह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
They're talking about Bavuma in this way? 😡 https://t.co/Qd2Bdhdp8F
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) November 14, 2025
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके रिलीज होने की नहीं है किसी को उम्मीद, फिर भी टीम से निकाले गए बाहर!
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बुमराह (Jasprit Bumrah) का यह वीडियो सामने आने के बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस फैंस की प्रतिक्रिया दो हिस्सों में बट गई है। कई लोगों ने इसे हल्के- फुल्के मजाक के रूप में लिया, तो कई लोगों ने इसे अनुचित और असंवेदनशील करार दिया है।
ईडन गार्डन्स में जसप्रीत बुमराह का जलवा
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा देखने को मिला है। इस मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ के साथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है।
बुमराह के शुरुआत में ही अफ्रीका के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी को भी आउट कर दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ा दी।
यह भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी IPL 2026 के बाद लेंगे संन्यास, फिर कभी नहीं देंगे मैदान में दिखाई
