Jasprit Bumrah Out Of Champions Trophy 2025!
Champions Trophy

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। वे श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से भी नवाजा गया। मगर आखिरी मुकाबले के दौरान जसप्रीत (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। ऐसे में अब उनका आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उन्हें एक अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज रिप्लेस कर सकता है।

चोटिल हुए Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

31 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रृंखला के 5 मुकाबलों में खेली 9 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फाइव विकेट हॉल भी लिए। हालांकि, सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट में जस्सी पीठ में ऐंठन के चलते पहली पारी के बाद बाहर हो गए थे।

उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में बिलकुल गेंदबाजी नहीं की। दाएं हाथ के गेंदबाज की सेहत पर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट भी जारी नहीं किया गया है, जिसके चलते फैंस उनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की अटकलें लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान

यह गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Team India
Team India

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिप्लेस करने के सबसे प्रबल दावेदार मोहम्मद शमी हैं। वे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे और लम्बे समय तक मैदान से दूर रहे। मगर अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, जहां उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा है। ऐसे में वे चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस मेगा इवेंट से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है। अगर यहां बुमराह एक्शन मोड में नजर नहीं आए, तो उनका चैंपियन ट्रॉफी से भी बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Mohammed Shami
Mohammed Shami

34 साल के मोहम्मद शमी ने भारत के लिए खेले 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की औसत से 229 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा 101 वनडे में उनके नाम 195 में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 195 सफलताएं हासिल की हैं। वहीं, 23 टी20 मैचों में शमी ने 24 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में मौत से डर रहे हैं सलमान खान, जान बचाने के लिए अपने चारों ओर बनाया ये खास घेरा