Jasprit-Bumrah-Out-Of-Champions-Trophy-Due-To-Injury

Jaspreet Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जैसे-जैसे तारीखें नजदीक आ रही हैं, फैंस के मन में भारत के स्क्वाड को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। आपको बता दें, बीसीसीआई को इस मेगा इवेंट के लिए 12 जनवरी तक अपने स्क्वाड का ऐलान करना होगा। इन सब के बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते है।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए Jaspreet Bumrah!

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की तरह चोटों से पीड़ित क्रिकेटरों का मानना है कि “अगर यह पीठ की ऐंठन है, जैसा कि टीम प्रबंधन ने कहा है, तो वह इस महीने के आखिरी तक प्रतियोगिता के लिए समय पर फिट हो सकते है। हालांकि, अगर यह ग्रेड 1 स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला, तो बुमराह (Jaspreet Bumrah) कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत सारे टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।

बुमराह की तरह इंजरी से जूझने वाले एक पूर्व भारतीय गेंदबाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबकुछ इंजरी की फाइनल जांच पर निर्भर करेगा। अगर स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं हुआ तो जनवरी के आखिरी तक तेज गेंदबाज मैदान पर वापसी कर लेंगे। मतलब ये कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से अलग पार्ट टाइम में ये नौकरी करते हैं युजवेंद्र चहल, पैसे कमाने के लिए कर रहे थे दिन-रात मेहनत

इतने महीने के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

भारत के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन, जिन्होंने बुमराह की तरह  इंजरी को डील किया है, जैसी बुमराह (Jaspreet Bumrah) को हुई है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए  बताया कि वो इस बात से तो एग्री हैं कि अगर बुमराह को सिर्फ अकड़न रही तो वो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो जाएंगे। आपको बता दें, उन्होंने कहा कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरने से पहले ज्यादा परेशानी में भी नहीं नजर आ रहे दें।

लेकिन, मैं दावे से कुछ नहीं कह सकता। क्योंकि अगर इंजरी ग्रेड 1 से ग्रेड 3 स्ट्रेस फ्रैक्टर से जुड़ी रही तो ये ठीक होने में 6 महीने तक का समय भी ले सकता है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फिक्स, शमी-अय्यर और कुलदीप को मिली जगह