Jasprit-Bumrah-Surprised-Everyone-Told-Fans-About-Retirement
Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो टीम इंडिया के एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं, वह अपनी बैक इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया ने खिताब जीतने में सफलता हासिल की. इसी बीच बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां बुमराह अपने साथी खिलाड़ी से अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ कहते नजर आ रहे हैं. इसके बाद फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

Jasprit Bumrah ने संन्यास को लेकर कहीं ये बात

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से यह कहते हैं कि इससे अच्छा तो मै रिटायर हो जाऊं. दरअसल यह एक एडवर्टाइजमेंट वीडियो है, जिसमें कई सेलिब्रिटी की पार्टी दिखाई दे रही है. इसमें जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से हार्दिक पूछते हैं कि वह किसकी टीम में रहेंगे तो किसी का नाम लेने से बचते हुए बुमराह यह जवाब देते हैं इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

वीडियो में नजर आ रहे ये खिलाड़ी

Jasprit Bumrah

इसमें आमिर खान और रोहित बात करते हैं और ऋषभ पंत एक फोटो की डिमांड लेकर आमिर के पास आते हैं, लेकिन उन्हें आमिर की नहीं बल्कि रणबीर कपूर की फोटो चाहिए होती है. मगर आमिर रणबीर कपूर को गलती से रणवीर सिंह कह देते हैं, जिस पर वह भड़क जाते हैं और एक के बाद एक गॉसिप शुरू हो जाती है.

यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इस पर अपने प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के अलावा बॉलीवुड स्टार आमिर खान, रणबीर कपूर, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ दिखाई दे रहे हैं.

आईपीएल में होगी बुमराह की वापसी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो पाए थे, वह अपनी पीठ में ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आईपीएल 2025 के लिए बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेल पाएंगे या नहीं. 22 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है जिसमें उम्मीद है कि कुछ मैचों को मिस करने के बाद बुमराह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं.

Read Also: पहले मुकाबले के लिए CSK ने तय की अपनी प्लेइंग XI, गायकवाड़ (कप्तान), कॉनवे, धोनी (विकेटकीपर..