Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। यहां भारत का पलड़ा मुकाबले में भारी नजर आ रहा है, जिसमें कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बड़ा योगदान है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में आगे कर दिया। मगर अब बताया जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट से जस्सी को बाहर किया जा सकता है।
बाहर होंगे Jasprit Bumrah!
पहले टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। पर्थ में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने कप्तानी के अलावा अपनी शानदार गेंदबाजी से भी फैंस का दिल जीता। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 18 ओवर में केवल 30 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने नेथन मैक्स्विनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस के महत्पूर्ण विकेट लिए। मगर इसके बावजूद उनका एडिलेड टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला
एडिलेड में नहीं खेलेंगे बुमराह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा मुकाबला डे – नाईट होगा। इसका आगाज 6 दिसंबर से होगा। मगर इसके बाद भारत को बैक टू बैक मुकाबले खेलने हैं। तीसरे टेस्ट महज 4 दिन के बाद 14 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर समेत टीम मैनेजमेंट जस्सी (Jasprit Bumrah) को आराम की सलाह दे सकता है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा की भी एडिलेड टेस्ट में वापसी हो जाएगी।
कमजोर होगा गेंदबाजी आक्रमण
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय विश्व के सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनके न होने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बेहद कमजोर हो जाएगा। लेकिन अगर भारत पहला टेस्ट जीत जाता है, तो दूसरे मुकाबले से बुमराह को ब्रेक देने में कोई खास परेशानी नहीं होगी। बहरहाल जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक खेले 41 टेस्ट मैचों में 20.16 की शानदार औसत से 178 विकेट हासिल किए।