IPL 2024 : 26 मई को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेले गए इस सीजन के फाइनल मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2024 की समाप्त हो गया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को हराकर तीसरा आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के समाप्त होने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ग्राउन्ड़्समैन को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। इस खबर के बास से क्रिकेट जगत में उनकी खूब तारीफ की जा रही है।
IPL 2024 के ग्राउन्ड़्समैन को मिला बड़ा तोहफा
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सफलतापूर्व समापन के बाद इस टूर्नामेंट के दौरान ग्राउन्ड का ध्यान रखने वाले ग्राउन्ड़्समैन को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट के 10 रेगुलर वेन्यू के ग्राउन्ड़्समैन को 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया। जबकि 3 अन्य वेन्यू जहां पर आईपीएल 2024 के मुकाबले खेले गए उन्होंने भी 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव के इस कदम की क्रिकेट जगत में खूब तारीफ की जा रही है।
इन वेन्यू पर खेले गए थे IPL 2024 के मैच
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मुकाबले 13 वेन्यू पर आयोजित किए गए थे,इनमे से 10 वेन्यू रेग्युलर थे,जबकि 3 अन्य स्टेडियम में मुकाबले खेले गए। रेग्युलर वेन्यू की बात करें तो इसमें मुंबई,चेन्नई,दिल्ली,कोलकाता और लखनऊ,बेंगलुरू,हैदराबाद तथा अहमदाबाद के साथ-साथ जयपुर और चंडीगढ़ रहे। वहीं 3 अन्य वेन्यू में विशाखापत्तनम,धर्मशाला तथा गुवाहाटी थे। जहां पर कुछ मुकाबले खेले गए थे।
ग्राउन्ड़्समैन की थी बड़ी भूमिका
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान ग्राउन्ड़्समैन के बेहतरीन काम को देखते हुए उन्हे पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। उनके अनुसार इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में ग्राउन्ड़्समैन ने बड़ी भूमिका निभाई है,मौसम की कठिन स्थिति में भी उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए शानदार पिच प्रदान किया। क्रिकेट फैंस भी बीसीसीआई के सचिव जय शाह के इस कदम की खूब तारीफ कर रहे है। आपको जानकारी के लिए बता दें पिच का देख-रेख करना बारिश के समय कवर लाना और मुकाबले से पहले विकेट तैयार करना यह ग्राउन्ड़्समैन का काम होता है।
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा की वो 4 फिल्में, जिन्होंने एक्ट्रेस के करियर को दी उड़ान, बन बैठी हॉलीवुड की क्वीन