Jay Shah

Jay Shah: जय शाह पिछले 5 साल से BCCI के सचिव का पद संभाल रहे हैं। अब वो ICC के चेयरमैन पद को संभालने वाले हैं। हाल ही में जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन बनाया गया है। आईसीसी के सबसे ऊंचे पोस्ट पर काम करना उनके और पूरे भारत देश के लिए एक गर्व की बात  है। जय शाह (Jay Shah) सबसे कम उम्र में इस पद को संभालने वाले व्यक्ति हैं।

वह सिर्फ 35 साल की उम्र में आईसीसी के चेयरमैन बने हैं। इसी बीच जय शाह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमे कहा जा रहा है की वे कई सालों के लिए आईसीसी के चेयरमैन बने रह सकते है।

Jay Shah के लिए ICC ने रखी ये मांग

Jay Shah
Jay Shah

आईसीसी ने ने अपने चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक का कार्यकाल दो साल की जगह तीन साल करने की मांग की है। आईसीसी के सभी सदस्य देश अगर उनकी इस मांग को मान लेते हैं तो बीसीसीआई के मौजूदा सचिव आने वाले तीन सालों के लिए आईसीसी के सबसे ऊंचे पद को संभालेंगे। जय शाह (Jay Shah) इस साल के आखिरी में यानी कि दिसंबर के महीने में अपने इस पद का कार्यभार संभालेंगे। माना जा रहा है कि जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनते ही कई बड़े फैसले लेंगे।

ICC ने बयान जारी कर दिया अपडेट

Jay Shah
Jay Shah

आईसीसी ने बयान में कहा कि उनकी योजना 2025 और 2028 के बीच दो सालाना टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट की शुरुआत करना है जिससे कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाई जा सके। आईसीसी बोर्ड ने 2025 से लेकर 2029 तक महिलाओं के भविष्य के दौरे को भी मंजूरी दी जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

बयान के अनुसार आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति ने इसे भी मंजूरी दे दी है कि महिलाओं की रैंकिंग का वार्षिक अपडेट अब प्रत्येक साल एक अक्टूबर से एक मई तक चलेगा और टीमों को अब कम से कम आठ मैच खेलने होंगे जो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

6,6,6,6,6,6…, दूसरे टेस्ट से पहले विराट ने रणजी में मचाया धमाल, चौकों-छक्कों के साथ जड़ा शतक

"