Jay Shah Made A Big Statement On Team India Captain Rohit Sharma And Virat Kohli Not Playing Duleep Trophy

Team India: टीम इंडिया की आगामी श्रृंखला बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जानी है। इस सीरीज से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) का आयोजन किया जाना है, इस दौरान टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के पहले चरण में भाग लेंगे। ऐसी खबरें सामने आई थी की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी दलीप ट्रॉफी में भाग लेंगे लेकिन स्क्वाड को घोषणा के दौरान उनका नाम शामिल नहीं था। अब जय शाह (Jay Shah) ने दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने के कारण के बाड़े में बताया है।

इस वजह से दलीप ट्रॉफी नही खेलेंगे रोहित-विराट

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर यह खबरें सामने आई थी की दोनों दिग्गज खिलाड़ी आगामी दलीप ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। जब टीमों को घोषणा को गई, इस दौरान इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का किसी भी टीम के स्क्वाड में नाम नही था। 

अब टीम इंडिया (Team India) के उन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) नही खेलने पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ी बात कही है। उनके अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों पर यह टूर्नामेंट खेलने के लिए कोई दबाव नहीं था, उन्होंने उदाहरण देते हुए यह भी समझाया की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी हर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नही खेलता है। उन्होंने यह भी कहा हमें उनके साथ समान से पेश आना चाहिए।

यह भी पढें: रणजी में 54 की औसत से रन कूटने के बावजुद दिलीप ट्रॉफी की 60 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं बना सके ये धाकड़ खिलाड़ी

Team India के ये दिग्गज खिलाड़ी भी नही खेलेंगे दलीप ट्रॉफी 

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ – साथ टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन को भी छूट दी गई है। जबकि एनसीए में रिकवरी कर रहे दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी को भी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में शामिल नहीं किया है। इसके अतिरिक्त स्टार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी दलीप ट्रॉफी के लिए किसी भी टीम के दल में चयनित नही किया गया है। 

यह भी पढ़ें : IPL 2025 में फिर बेइज्जती कराने को तैयार है ये विदेशी बल्लेबाज, 2 साल से अनसोल्ड होने के बाद भी ऑक्शन में दे रहा है नाम