IND vs BAN: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम (IND vs BAN) के बीच दूसरा वनडे आज खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 108 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की श्रंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम ने अपने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 35.1 ओवर में महज 120 रनों पर ढेर हो गई। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
बांग्लादेश के मीरपुर में आज तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (IND vs BAN) आमने-सामने थी। टॉस जीता था बांग्लादेश ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट केवल 40 रनों पर गिर गए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन जेमिमा रोड्रिग्ज (86) ने बनाए। वहीं उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया (IND vs BAN) ने 50 ओवर में 228 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: IPL 2024 में जीत के लिए RCB ने उठाया बड़ा कदम, इन 4 फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर
भारत ने बांग्लादेश को 108 रनों से धोया
टीम इंडिया द्वारा मिले 153 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (IND vs BAN) की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके 3 विकेट केवल 38 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फरगाना हॉक (47) ने बनाए। उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। उनकी टीम के 7 विकेट महज 14 रनों के अंदर गिर गए। बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। अंत में बांग्लादेश की पूरी टीम 120 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की श्रंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी (IND vs BAN) वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।