Video: बीच मैच में नाचने लगी दिल्ली कैपिटल की जेमिमाह रोड्रिग्स, फैंस हुए खिलाड़ी के डांस के दीवाने

विमेंस आईपीएल (WPL) में आज दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल ने 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया । जीत के बाद दिल्ली कैपिटल के सारे खिलाड़ी काफी उत्साह में नजर आए , दिल्ली और भारतीय क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज जेमिमाह रोडरिगेज ( Jemimah Rodrigues) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मैदान के बीच में नाच करते हुए नजर आई । ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है ।

जीत के खुशी में झूम उठी Jemimah Rodrigues

भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमाह रोडरिगेस दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में बीच मैच में ही वो डांस करने लगी और स्टेडियम में बैठे लोग इस चीज को कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया और अपने ट्विटर पर जेमिमाह रोडरिगर्स को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया । जेमिमाह रोड्रिग्स ने जब इस ट्वीट को ट्विटर में देखा तब उन्होंने यूजर के ट्वीट को रिट्वीट कर दिया । जिसके बाद कई दर्शक खिलाड़ी के इस वीडियो को लाइक्स और कमेंट करने लगे ।

बीच मैदान में भांगड़ा करते दिखी खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल ने जब पूरे मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी तब फील्डिंग कर रही जेमिमाह रोड्रिग्स बीच मैदान में ही एन्जॉय करने लगी।  बीच में जहां एक वीडियो में वो नॉर्मल डांस करते हुए नजर आई वहीं एक वीडियो ऐसा भी है जिसमे वो भांगड़ा करते हुए नजर आ रही है। ट्विटर यूजर अंबिका कुसुम ने दो वीडियो अपने ट्विटर पर डाला है जिसमे एक वीडियो में जेमिमाह रोड्रिग्स भांगड़ा करते हुए नजर आ रही है । खिलाड़ी ने इस ट्वीट को भी अपने अकाउंट में रिट्वीट किया है ।

Jemimah Roderigues ने खेली 22 रनों की पारी

बीच मैच में नाचने लगी दिल्ली कैपिटल की Jemimah Rodrigues, फैंस हुए खिलाड़ी के डांस के दीवाने
बीच मैच में नाचने लगी दिल्ली कैपिटल की Jemimah Roderigues, फैंस हुए खिलाड़ी के डांस के दीवाने

पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने काफी अच्छी शुरूवात दिलाई और दोनो ने अर्धशतक जड़ दी और दोनो ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की शानदार साझेदारी की । शेफाली वर्मा के 15वे ओवर के आखिरी गेंद पर आउट होने के बाद जेमिमाह रोड्रिग्स क्रीज पर बल्लेबाजी करने आई । उन्होंने इस पारी में 15 गेंदों का सामना की और तीन चौकों के मदद से 22 रन बना पाई ।