SA20: पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैच, Jimmy Neesham का अद्भुत कैच देखकर हर कोई हुआ हैरान: वीडियो वायरल∼
साउथ अफ्रीका में इस समय टी20 लीग के मुकाबले चल रहे हैं। बीते रविवार को इस लीग का मुकाबला प्रीटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में डरबन सुपर जाइंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसका इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कुल 254 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसका सामना करते हुए प्रीटोरिया कैपिटल्स की टीम 151 रनों से हार गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रीटोरिया कैपिटल्स केवल 13.5 ओवर में केवल 103 रन बनाकर ही ढेर हो गई। इसी के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिस डरबन सुपर जाइंट्स को अच्छे अंकों के साथ जीत हासिल करने की जरूरत थी उस डरबन सुपर जाइंट्स ने बेहतरीन अंकों के साथ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जगा कर रखा है।
जिम्मी नीशम का कैच बन गया यादगार

भले ही प्रीटोरिया कैपिटल्स को इस मैच में शर्मनाक हार मिली हो लेकिन उनके एक ऑलराउंडर खिलाड़ी जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने फील्डिंग के दौरान ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। फील्डिंग के दौरान जिम्मी नीशम ने बहुत ही गजब का कैच लपका जिसे देखकर कॉमेंट्री कर रहे पौमी मबंगवा भी खुशी से बौखला गए।
यह गेंद उस समय थी जब डरबन सुपरजाइंट्स के विआन मल्डर बल्लेबाजी कर रहे थे। 14वा ओवर प्रीटोरिया कैपिटल्स के गेंदबाज जोशुआ लिटिल डाल रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद को विआन मल्डर ने हवा में उछाल दिया। लेकिन मौके का फायदा उठाकर बिल्कुल अचूक निशाना साधते हुए जिम्मी नीशम ने उस कैच को बहुत ही अद्भुत तरीके से लपक लिया।
कॉमेंटेटर ने पूछा खाने में क्या खाते हो?

जिम्मी नीशम के द्वारा पकड़ा गया यह अद्भुत कैच देखकर कॉमेंट्री कर रहे पॉमी मबांगवा खुशी से झूम उठे और अपनी सीट से खड़े होकर हैरान रह गए। तुरंत उन्होंने कहा कि “मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि जिम्मी नीशम ने क्या पकड़ा है। आप खाने में क्या खाते हो?”फिलहाल सोशल मीडिया पर जिम्मी नीशम के द्वारा किया गया यह कारनामा तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग उनके द्वारा पकड़े गए इस अद्भुत कैच की सराहना कर रहे हैं। हालांकि गेंदबाज के रूप में जिम्मी नीशम इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने अपने विरोधी टीम को 4 ओवर में 41 रन देकर केवल एक ही विकेट हासिल किया।
देखें वीडियो :
Jimmy Neesham is an unbelievable fielder 🫡#SA20 #Neesham #NewZealand #Cricket pic.twitter.com/T7KyP6njp8
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2023
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों