Jiobook

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस Jio स्मार्टफोन लांच करने के बाद लगता है अब मार्केट में अपने लैपटॉप के साथ भी बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपना JioPhone Next मार्केट में पेश किया था और अब सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपना नया लैपटॉप JioBook लांच करने की योजना बना रही है. हाल ही में कई जगहों पर इस लैपटॉप की ऑनलाइन डिटेल्स लीक हुई हैं. तो चलिए नज़र डालते है जिओ लैपटॉप के फीचर्स और प्राइस पर.

JioBook का अपेक्षित प्राइस

Jiobook

अभी के लिए डिवाइस की प्राइस क्या होगी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जिओ की अन्य डिवाइसों की ही तरह यह भी एक बजट डिवाइस साबित हो सकती है. उम्मीद की जा रही है की कंपनी लैपटॉप को 30,000 रुपए की कीमत के आस-पास लांच आकर सकती है. इस कीमत पर यह लैपटॉप रियलमी और शाओमी के लैपटॉपों को टक्कर देगा.

JioBook इंडिया के फीचर्स

Jiobook

अगर स्पेसिफिकेशन की बात करे तो अपकमिंग जिओबुक लैपटॉप में आपको 1366×768 पिक्सेल वाली डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्क्रीन साइज़ यहाँ 14 से 16 इंच के बीच रखा जा सकता है. इसके अलावा लैपटॉप को मार्किट में 2GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 2.4GHz और 5GHz ड्यूल wifi, HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ के अलावा 3.5mm ऑडियो जैक का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है. चिपसेट की बात करे तो अभी के लिए कोई सटीक जानकारी तो प्राप्त नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट के अलावा आपको एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है.

किफायती स्मार्टफोन के बाद मार्केट में जल्द लांच हो सकता है Jio का नया लैपटॉप, जानें कीमत और खूबियां

कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आ रही है की कंपनी इंटेल प्रोसेसर और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी मॉडल को लांच कर सकती है. इसके आलवा JioBook का मैन्युफैक्चर Emdoor Digital Technology कंपनी के द्वारा किया जायेगा. साथ ही यहाँ पर लैपटॉप को लम्बे बैटरी बैकअप से साथ मार्केट में उतारा जा सकता है.

ये भी पढ़े:

ये है साल के सबसे कमजोर Password आसानी से हो सकता है हैक, जानिए आपका पासवर्ड कितना सुरक्षित

WhatsApp ने बैन किया 20 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स, जानिए आपका व्हाट्सएप है कितना सेफ

यूरोप में तहलका मचाने के बाद भारत में लांच होगा Poco M4 Pro 5G, जानें कीमत और खासियत