Team India : मौजूदा दिनों में टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। इसी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी की है,इस सीरीज में बुमराह ही टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे है।
जहां जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीरीज में वापसी करके टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप स्क्वाड में भी जगह बना लिया है। वहीं एक युवा खिलाड़ी अपने डेब्यू को तरस रहा है। आज हम उसी खिलाड़ी के बारें में आगे चर्चा करेंगे।
डेब्यू के लिए तरस रहा युवा बल्लेबाज

आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की युवा टीम भेजी गई। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया था। इस सीरीज के पहले मुकाबलें में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) लंबे समय से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे है। जितेश शर्मा आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा है लेकिन अभी तक उनको एक भी मौका नही दिया गया है।
इस सीरीज में भी मुश्किल है डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) लंबे समय से डेब्यू का इंतजार कर रहे है। उन्हे पहली बार जनवरी 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रीलंका के विरुद्ध शामिल किया गया था। जब संजू सैमसन चोटील होकर उस सीरीज से बाहर हो गए थे। उसके बाद से लेकर अब तक जितेश शर्मा अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे है । इस सीरीज में उन्हे आशा थी की, उन्हे टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा लेकिन पहले दोनों मुकाबलें में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर मौका दिया गए था। संजू सैमसन ने दूसरे टी20 मुकाबलें में शानदार पारी भी खेली थी, ऐसी स्थिति में यही लगता है की जितेश शर्मा को आयरलैंड की सीरीज में भी बिना डेब्यू के भारत वापस लौटना पड़ेगा।
शानदार है आईपीएल करियर

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नही मिला है लेकिन आईपीएल में अंतिम समय में बल्लेबाजी के लिए आने वाले जितेश शर्मा तेजी से रन बनाने में माहिर है। उन्होंने अब तक 26 आईपीएल मैचों की 24 पारियों में 25.86 की औसत से 543 रन बनाए है। इस दौरान जितेश शर्मा के बल्ले से 33 छक्के और 44 चौके लगाए है । जितेश शर्मा ने आईपीएल में 159.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। यदि जितेश शर्मा का डेब्यू आयरलैंड सीरीज में नही होता है,तो एशियन गेम्स में हो सकता है, उन्हे एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) के बतौर विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।