Jitesh Sharma Wants To Play Like Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। इस खिलाड़ी ने कई नए शॉट का इजाद करके खुद को महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल कर लिया है। हाल ही में अब इस खिलाड़ी के बारे में पंजाब सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज ने बड़ी बात कही है। कम समय में ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) युवाओं के लिए एक आदर्श खिलाड़ी बनJitesh Sharma wants to play like Suryakumar Yadav चुके हैं। इसी मौके पर पंजाब के एक खिलाड़ी ने उनके बारे में बड़ी बात कही है।

पंजाब सुपर किंग्स के जितेश शर्मा ने कहीं सूर्या के लिए ऐसी बात

Jitesh Sharma And Surya

पंजाब सुपर किंग्स के लिए साल 2023 में जितेश शर्मा ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल आखिरी ओवरों में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हाल ही में जितेश शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर कहा की

“वह अपने खेल को 360 डिग्री बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव का वीडियो देखते रहते हैं। इसके आगे जितेश शर्मा ने कहा कि “सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी उन्हें काफी पसंद हैं”

सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी बहुत अच्छी बात कही है।

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जितेश शर्मा ने दिया यह बयान

Jitesh Sharma And Ms Dhoni

पंजाब सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इन दिनों अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने धोनी को लेकर कहा कि,

“एक विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को मैं अपना आइडल मानता हूं। इसके अलावा विराट और रोहित को भी काफी करीब से फॉलो करता हूं।”

जितेश शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा “उन्हें अंबाती रायडू की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद था, जिनके साथ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में काफी वक्त बिताया है”। जितेश शर्मा ने अपने खूबसूरत बयान से सबके दिलों को जीत लिया है। हर किसी को अब उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आगे भी ऐसे ही मेहनत करेगा। साल 2024 में इस खिलाड़ी के ऊपर सबकी नजर बनी हुई रहेगी।

अब देखना यह है कि यह युवा खिलाड़ी इन महान खिलाड़ियों से क्या सीख ले कर मैदान में उतरता है। साल 2023 के आईपीएल में जितेश में सबको अपनी कीपिंग स्किल से भी खूब प्रभावित किया था।

ये भी पढ़े : VIDEO: इमाम उल हक बने सुपरमैन, हवा में ऊंची छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, नजारा देख बल्लेबाज भी रह गया दंग