John Cena: WWE के दिग्गज जॉन सीना की क्राउन ज्वेल में बड़ी हार के बाद से सन्यास की अटकले लगाई जा रही है। इस दौरान जॉन सीना की तरफ से भी सन्यास के कुछ संकेत मिले थे। हाल ही में दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने एक साक्षात्कार में नजर आयें और उन्होंने अपने सन्यास के प्लान को लेकर खुलकर बातचीत किया। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया था की वह अभी रिंग में वापसी करेंगे, इस बीच उन्होंने अपने संन्यास को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है।
50 की उम्र से पहले संन्यास लेंगे John Cena

WWE के दिग्गज खिलाड़ी और हॉलिवुड स्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में अपने संन्यास को लेकर खुलकर बातचीत किया और अपने सन्यास की प्लानिंग के बारें बताया। सक्षतकार के दौरान बातचीत करते हुए WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने अपने सन्यास के प्लान को साझा करते हुए कहा की,,
“मैं कभी भी सिर्फ वहां जाने के लिए वहां नहीं जाना चाहता था। और मैं इस साल 47 साल का हो जाऊंगा। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इसलिए मैं अंदर से बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे पता है कि रात-रात भर WWE परफॉर्मर बनने के लिए क्या करना पड़ता है और मैं कभी भी वहां जाकर इसे करने के लिए ऐसा नहीं करना चाहता। मैं जुनून चाहता हूं – प्रशंसकों के समान ही जुनून – और मैं उन्हें वही देना चाहता हूं जो वे मुझे देते हैं। स्पीडोमीटर पर मील कहते हैं, ‘अरे, यह 50 से पहले किया जाना चाहिए’, [वह] वह समयरेखा है जो मैंने खुद पर रखी है।”
🚨 John Cena has revealed that he plans on retiring by the age of 50.
“I made a promise to the consumer early on, to WWE fans, 'cause I know how tough it is to be a fan. You gotta come out of pocket — & WWE has a ton of content — it takes a lot to be a passionate fan & our… pic.twitter.com/2QX4NbsZcC
— Wrestle Ops (@WrestleOps) January 24, 2024
ऐसा रहा है करियर

WWE के दिग्गज और हॉलिवुड स्टार जॉन सीना (John Cena) का करियर शानदार रहा है। किशोरावस्था के दौरान जॉन सीना ने वजन उठान शुरू कर दिया था,बाद इन्होंने बॉडी बिल्डिंग करियर बननें का किया था। जॉन सीना बचपन से ही पेशेवर कुश्ती देखकर बड़े हुए थे। सीना ने 2002 में OVW जीतने के बाद इनका ध्यान WWE की प्रतियोगिताओ में भाग लेने की ओर आकर्षित हुआ। दिग्गज जॉन सीना ने अपने करियर के दौरान WWE के 15 से ज्यादा विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किए है।