Video: जोंटी रोड्स ने जीता सभी का दिल, लखनऊ में ग्राउंडस्टाफ को कवर मैदान में लाने को लेकर की मदद, वीडियो वायरल

Jonty Rhodes : आईपीएल सीजन 16 में आज बुधवार को दिन का पहला मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा । इस मैच में बारिश होने के कारण कोई भी परिणाम सामने नहीं आ पाया । पहले पारी के अंतिम ओवर में ऐसा बारिश शुरू हुआ कि वापस मैच शुरू नही हो पाया । पंजाब किंग्स के कोच जॉन्टी रोड्स ने अपने काम से इस मैच में पूरे देश का जीत लेने का काम किया । आप भी देखिए ऐसा क्या किया साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने ….

बतौर फील्डिंग कोच इस साल नजर आ रहे है Jonty Rhodes

Video: जोंटी रोड्स ने जीता सभी का दिल, लखनऊ में ग्राउंडस्टाफ को कवर मैदान में लाने को लेकर की मदद, वीडियो वायरल

वर्ल्ड क्रिकेट में जब भी सर्वश्रेष्ठ फील्डर का बात आता है तब जॉन्टी रोड्स का नाम सबसे पहला आता है । जॉन्टी रोड्स का फील्डिंग इतना अच्छा था कि वो पिछले कई सालो से आईपीएल में फील्डिंग कोच के रूप में काम करते हुए नजर आ रहे है । इस साल जॉन्टी रोड्स आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जिएंट्स के फील्डिंग कोच करते हुए नजर आ रहे है । जॉन्टी रोड्स ने आज मैदान पर एक ऐसा कार्य किया जिससे उन्होंने पूरे भारत वर्ष का दिल जीत लिया ।

Jonty Rhodes ने जीता सभी का दिल

Video: जोंटी रोड्स ने जीता सभी का दिल, लखनऊ में ग्राउंडस्टाफ को कवर मैदान में लाने को लेकर की मदद, वीडियो वायरल

लखनऊ सुपर जिएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जा रहे मैच में मैच के शुरू ही बारिश के कारण मैच लेट से शुरू हुआ और पहले पारी के अंतिम ओवर के दौरान बारिश ऐसा आया कि फिर एक बार मैच शुरू नही हो पाया लेकिन इसी बीच जॉन्टी रोड्स ने अपना कार्य से दिल जीत लिया । जॉन्टी रोड्स ने मैदान में बिछे कवर्स को हटाने में ग्राउंड स्टाफ का मदद करते हुए नजर आए । सोशल मीडिया पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है और जॉन्टी रोड्स की खूब तारीफ कर रहे है ।

यहां देखें आप पूरी वीडियो :