Jos Buttler: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच को जोस बटलर (Jos Buttler) की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जीत लिया। यह राजस्थान की इस सीजन 7 मैचों में छठी जीत है और वे प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब आ गए हैं। गुलाबी जर्सी वाली टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जोस बटलर ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना प्रेरणादायक बताया।
मैच जीतने के बाद क्या बोले Jos Buttler?
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि वे बस महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की तरह अंत तक क्रीज पर टिक कर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि किस तरह सीजन के शुरुआती मुकाबलों में वे निराश महसूस कर रहे थे। बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“खुद पर विश्वास रखें, मेरी आज की पारी का यही राज है। मैं लय के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहा था। कभी-कभी आप निराश महसूस करते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते हैं। मैं खुद से कहता हूं कि ठीक है, चलते रहो, तुम अपनी लय वापस पा लोगे और शांत रहने की कोशिश करो। पूरे आईपीएल में कई बार आपने अजीब चीजें होते देखी हैं।”
Jos Buttler ने कोहली और धोनी को बताया प्रेरणादायक
केकेआर के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद जोस बटलर ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा,
“लोग धोनी और कोहली को पसंद करते हैं, जिस तरह से वे अंत तक टिके रहते हैं और विश्वास बनाए रखते हैं। आज मैंने भी ऐसा ही करने की कोशिश की। संगकारा ने मुझे बताया है कि हमेशा एक ब्रेकिंग प्वाइंट होता है। खराब चीज़ जो आप कर सकते हैं, वह है संघर्ष न करना और अपना विकेट गँवा देना।”
“मुझे बस वहां रुकना था और मैं जानता था कि किसी बिंदु पर गति बदल जाएगी। पिछले कुछ वर्षों में यह मेरे खेल का एक बड़ा हिस्सा रहा है। मैं लगता है यह मेरी आईपीएल कि बेस्ट पारी है।”
Jos Buttler ने जड़ा तूफानी शतक
कोलकाता नाइट राइडर्स से मिले 224 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। पावर प्ले में ही गुलाबी जर्सी वाली टीम ने 76 रन जोड़ लिए थे। वहीं, 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचा गया है। मगर लगातार विकेट गिरने के कारण 11 से 15 ओवर के बीच के रन बेहद धीमी गति से बने।
हालांकि, इसके बाद पहले रोवमैन पॉवेल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और फिर जोस बटलर (Jos Buttler) ने मोर्च संभालते हुए अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई। बटलर ने 60 गेंदों पर 107 रन की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले।