Just Before Ipl 2024, The Player Who Played For Mumbai Indians Announced His Retirement.

IPL 2024 : 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो रही है,इस सत्र का पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाएगा। फैंस आईपीएल के शुरुआत होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले इस फ्रेंचाईजी के लिए खेल चुके दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से फैंस के बीच उस धाकड़ खिलाड़ी की खूब चर्चा हो रही है।

IPL 2024 से पहले मुंबई के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Ipl 2024
Ipl 2024

एक तरफ जहां 22 मार्च से आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने वाली है,वहीं दूसरी तरफ भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 2024 समाप्त होने वाली है। इस टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेल रहे टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी धवल कुलकर्णी ने सन्यास का ऐलान कर दिया है।

वह रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के फाइनल में विदर्भ के विरुद्ध अपने टीम मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे है। मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में उन्हे गॉड ऑफ आनर देकर सम्मानित किया। आपको जानकारी के लिए बता दें धवल कुलकर्णी  (Dhawal Kulkarni)आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल चुके है।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल बने कप्तान, ईशान-अय्यर की हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

Dhawal Kulkarni
Dhawal Kulkarni

टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को भारतीय टीम के लिए मात्र 12 वनडे मैच और 2 टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 12 वनडे मैचों में कुल 19 विकेट और 2 टी20 मैचों मे 3 विकेट लिए है। उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है,उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी मैचों की 157 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 281 विकेट लिए है। इस दौरान इन्होंने 15 बार एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए है।

अगर हम इनके लिस्ट-ए करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 130 मैचों की 129 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 223 विकेट लिए है,29 रन देकर 5 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट स्कोर रहा है। धवल ने 162 टी20 मैचों में 161 पारी में गेंदबाजी करते हुए कुल 154 विकेट हासिल किया है। यह आईपीएल 2024 में किसी भी टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं है,इन्होंने 2021 में इस लीग में अपना अंतिम मैच खेला था।

यह भी पढ़ें ; ऑस्ट्रेलिया की जीत ने रोहित शर्मा को दी टेंशन, तो पाकिस्तान समेत इन 5 टीमों का खेल खत्म, जानिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल