Just-Before-The-Ind-Vs-Sl-Odi-Series-To-Be-Played-Between-India-And-Sri-Lanka-Star-Players-Were-Out-Due-To-Injury

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच आज 2 अगस्त से वनडे शृंखला की शुरुआत होनी है। इसी सीरीज के साथ टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो गई,क्योंकि भारतीय टीम इस वनडे शृंखला के बाद मेगा ईवेंट से ठीक पहले इंग्लैंड से 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय फैंस बहुत उत्सुक है,क्योंकि इसी शृंखला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली की वापसी होनी है। हालांकि सीरीज शुरू होने के ठीक पहले दो स्टार गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हो गए है।

IND vs SL : ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

आज से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे मैचों की शृंखला की शुरुआत होनी है, दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज के ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) चोट की वजह से बाहर हो गए है। उन्हे टी20 शृंखला के अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी।

इससे पहले श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) इंजरी के चलते बाहर हुए थे। वहीं टीम के दो अन्य तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और नुवान तुषारा भी फिट न होने के चलते टी20 शृंखला के पहले बाहर हो गए थे। युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना का बाहर होना श्रीलंका के लिए सबसे बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले एमएस धोनी ने किया संन्यास का फैसला, बताया आखिर कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच

बेहतरीन रहा है धाकड़ खिलाड़ी का करियर

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मेजबान श्रीलंका टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का बाहर होना टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। अगर हम इनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनके आंकड़े बहुत कमाल के रहे है।

उन्होंने 12 वनडे मैचों की 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए है, इस दौरान 32 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। वहीं टी20 फॉर्मेट की बात करें तो इन्होंने 12 टी20 मैचों की 11 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 19 विकेट लिए है, इस दौरान इनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज का करियर खत्म करने के लिए गंभीर ने रची साजिश! अपने कार्यकाल में इस गेंदबाज की एंट्री कराई टीम में एंट्री

"