IPL 2025 के लिए इस साल के अंत में मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है। मौजूदा नियमों के अनुसार फ्रेंचाईजी नीलामी में केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ऐसे में यह कहा जा रहा है की इस बार के नीलामी से पहले कई बड़े खिलाड़ी अपने सालों पुरानी टीमों को छोड़कर मेगा नीलामी में शामिल हो सकते है। भारतीय टीम (Team India) के 3 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर भी यह कहा जा रहा है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी में शामिल हो सकते है।
1.रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर यह कहा जा रहा है की वह आईपीएल 2024 में उनको हटकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए जाने के निर्णय से खुश नहीं थे। ऐसे में वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर मेगा नीलामी में शामिल हो सकते है। आईपीएल 2024 के बीच में भी ऐसी खबरें सामने आई थी की दिग्गज रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम के माहौल से खुश नहीं थे, इस कारण वह मुंबई इंडियंस टीम का साथ छोड़ सकते है।
2. केएल राहुल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी से पहले प्रशंसकों के बीच टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर यह चर्चा है वह भी अगले संस्करण से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़ सकते है।
दरअसल आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयंका कप्तान केएल राहुल के साथ गुस्से में बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही है की वह अगले संस्करण से ठीक पहले लखनऊ की टीम का साथ छोड़ सकते है।
यह भी पढ़ें ; 229 दिन बाद अजीत अगरकर को इस खिलाड़ी पर आया तरस, गौतम गंभीर के कहने पर टीम इंडिया में किया शामिल
3.सूर्यकुमार यादव
टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर भी यह कहा जा रहा है की वह भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते है। उनको लेकर भी यही कहा जा रहा है की वह हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाने के कारण टीम प्रबंधन से नाराज थे।