आईपीएल के नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने अभी दो ही साल हुए हैं. लेकिन, डेब्यू के साथ ही इस टीम खुद को बड़े प्लेटफॉर्म पर साबित करने में कामयाब रही है. केएल राहुल की कप्तानी में इस टीम ने लगातार दी सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया है. वहीं मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी अहम योगदान रहा है. जो आने वाले समय में टीम को खिताब भी जिता सकते हैं. बतौर कप्तान गंभीर ने केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया था.
ऐसे में लखनऊ को भी ट्रॉफी जिताने के लिए वो हर पैंतरा अपनाएंगे. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने नया पत्ता फेंक भी दिया है. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के हेड कोच के पद पर जल्द ही अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का कब्जा होने वाला है. जो अपनी कोचिंग में कंगारूओं को भी चैंपियन बना चुका है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.
एंडी फ्लाॅवर के साथ खत्म हुआ टीम का करार
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट एंडी फ्लाॅवर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का 2 साल तक का करार था. उन्होंने कोच के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अदा किया. लेकिन अब 2 साल बीतने के साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया है. इसलिए अब हेड कोच के पद पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज को लाने की तैयारी चल रही है.
वहीं बात करें एंडी फ्लॉवर के कार्यकाल की तो उन्होंने एलएसजी (LSG) को शुरूआती दो साल में ही एक बड़ी प्रतिस्पर्धी टीम बना दिया है. जो पिछले 16 सालों से खेल रही टीमें भी उस ओहदे पर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं. इसके बावजूद अब लखनऊ की टीम उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं नजर आ रही है.
इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपा जा सकता है कोच का पद
क्रिकबज के हवाले से आ रही ताजा रिपोर्ट की माने तो लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मालिकों की बात पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिस लैंगर (Justin Langer) से हो रही है. जो फिलहाल खाली हैं और उनका किसी भी टीम के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. आखिरी बार वो अपने ही देश की कंगारू टीम के लिए कोचिंग कर रहे थे और टी20 का खिताब भी जिताया था.
लेकिन खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ बगावत कर दी थी. जिसके चलते उन्हें अपने पद से खुद इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे में अब एलएसजी टीम उनके संपर्क में है. फिलहाल इसे लेकर अभी तक फ्रेंचाइजी और जस्टिस लैंगर की ओर से किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल बयान साझा नहीं किया गया है.
कोच के तौर पर बेहद सफल रहा है ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का करियर
जस्टिस लैंगर के कोचिंग करियर पर नजर दौड़ाएं तो उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इसमें से एक बड़ी सफलता टी20 विश्व कप का खिताब भी रहा है. जो ऑस्ट्रेलिया ने उन्हीं की कोचिंग में 2021 में जीता था. इसके बाद बीग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स को पहले चार सालों में तीन बिग बैश लीग की ट्रॉफी भी वो जिता चुके हैं. इसके साथ ही प्रीमियम लीग में उनके रिकाॅर्ड बेहद शानदार रहे हैं.
ऐसे में अगर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) जस्टिन लैंगर को अप्रोच करती है तो ये टीम के लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अंत में उनके क्रिकेट करियर पर बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 105 टेस्ट मैंच खेलते हुए 7696 रन बनाए हैं. ऐसे में गौतम गंभीर इस दिग्गज के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए अपनी टीम को राजी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो अब ये दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही लेगा क्रिकेट से संन्यास