Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए निराशाजनक साबित हुई। इंदौर में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम हो गई। इस हार के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खराब फॉर्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। इसी बीच कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के प्रदर्शन पर उठे सवालों पर खुलकर अपनी बात रखी और आलोचनाओं पर सीधा जवाब दिया।
Rohit Sharma को लेकर शुभमन गिल ने दिया जवाब

दरअसल, इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मजबूती से बचाव किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक सीरीज के आधार पर किसी खिलाड़ी के फॉर्म पर सवाल उठाना सही नहीं है। गिल के मुताबिक, रोहित ने इस सीरीज में भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
गिल ने आगे कहा कि, “रोहित ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज से लगातार शानदार फॉर्म में हैं। हर बार शुरुआत को शतक में बदल पाना संभव नहीं होता। एक बल्लेबाज की कोशिश यही रहती है कि वह टीम के लिए बड़ा योगदान दे, लेकिन क्रिकेट में ऐसा हमेशा नहीं हो पाता।”
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से पहली ODI सीरीज की हार का कारण हैं ये 5 खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बने मुसीबत
न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए Rohit Sharma
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, वह इस श्रृंखला में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। तीन पारियों में उन्होंने कुल 61 रन बनाए और उनका औसत 20.33 रहा, जबकि एक भी अर्धशतक उनके बल्ले से नहीं निकल पाया। निर्णायक तीसरे वनडे में रोहित सिर्फ 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत नहीं मिल सकी और दबाव बढ़ गया। उनकी इस असफलता ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को शुरुआती झटका दिया, जिसका असर पूरे मैच में साफ नजर आया।
यह भी पढ़ें: खत्म हो गया है रवींद्र जडेजा का करियर, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान
