NZ vs ENG: Kane Williamson ने 63 दिन बाद ठोका 26वां शतक, तोड़ दिए गांगुली-सहवाग के भी ये रिकॉर्ड∼
Kane Williamson: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच बेसिन रिजर्व में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कीवी टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने 12 चौकों की मदद से 132 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। इसी शतक के साथ ही उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली को भी पछाड़ दिया है।
शतक के साथ ही तोड़ा गांगुली-सहवाग का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए इस शतक के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में केन विलियमसन (Kane Williamson) के 39 शतक हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने भारत के वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को भी पीछे छोड़ दिया है। सहवाग, गांगुली और कुक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 38 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
वहीं आपको बताते चलें कि इसी शतक के साथ ही केन विलियमसन का नाम फैब 4 में चौथ स्थान पर पहुँच गया है। दरअसल फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने अबतक कुल 74 शतक लगाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिन्होंने अबतक 44 शतक लगाए हैं। स्टीव स्मिथ के नाम भी अब तक कुल 42 शतक हो गए हैं। ओर अब विलियमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 शतक दर्ज हुआ हैं।
मैच में न्यूजीलैंड की हालत नाजुक
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड इस सीरीज का पहला मैच तो हार ही गई हैं, लेकिन दूसरे मैच में भी वापसी करने के बाद भी हार के बादल टीम पर मंडरा रहे हैं। मैच में इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 435 रन चढ़ा दिए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम मात्र 209 रनों पर ही ढेर हो गई थी, जिसके बाद इंग्लिश टीम ने फॉलो ऑन देकर कीवियों को दोबारा बल्लेबाजी करने को मजबूर कर दिया।
दुसर पारी में भी न्यूजीलैंड ने वापसी की ओर 483 रन बोर्ड पर लगा डाले। लेकिन, अभी भी टीम की मुसीबत कब नहीं हुई है। क्योंकि इस स्कोर के बाद इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 90 ओवरों में मात्र 258 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं इस दौरान 25 रनों के स्कोर तक टीम का कोई विकेट भी नहीं गिरा है, जिससे इंग्लैंड पर दबाव बन सके।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब IPL और इन बड़े टूर्नामेंट से हुए बाहर
ब्रेकिंग न्यूज: जसप्रीत बुमराह ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अब WTC फाइनल और IPL से भी हुए बाहर