कल खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुरात गायकवाड़ का कैच लेने की कोशिश में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए थे। जिसके बाद केन विलियमसन को मैदान से तत्काल ही बाहर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि केन विलियमसन के दाएं घुटने में बहुत गहरी चोट लगी है। वहीं अब यह खबर सामने आई है कि ये इतनी ज्यादा गहरी है की केन को अब वापस जाना पड़ रहा है। चोटिल होने के कारण से केन विलियमसन अब इस आईपीएल में ओर नहीं खेल पाएंगे।
इस तरह से लगी चोट
आपको बताते चलें कि आईपीएल के पहले ही मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए थे। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक हवा में शॉट लगाया, गेंद बल्ले के बीचों-बीच लगी। ऐसा लगा कि बॉल बाउंड्री पार छक्के के लिए निकल जाएगी।
मगर बाउंड्री पर खड़े केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश कर दिया। केन विलियमसन ने छक्के को तो बचा लिया, मगर चौका नहीं रोक पाए थे। वहीं इस दौरान केन विलियमसन चोटिल भी हो गए थे। इसके बाद केन विलियमसन को मैदान भी छोड़ कर जाना पड़ा। केच लेने के प्रयास में उनको इतनी गंभीर चोट आई की वे हिल भी नहीं पाए। वहीं अब उनको लेकर यह अपडेट भी सामने आ गया है वे इस आईपीएल में ओर नहीं खेल पाएंगे।
मैच में मिली गुजरात की जीत
गौरतलब है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) के टीम से बाहर जाने पर टीम को नुकसान तो जरूर ही हुआ था, लेकिन उसके बाद भी टीम ने संभलकर गेम को चालू रखा। मैच में चैन्नई की टीम ने गुजरात को 179 रनों का टारगेट दिया। जिसे हासिल करने में बगैर विलियमसन के गुजरात को बहुत दिक्कत भी आई थी। लेकिन, शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी और अंत में राशिद खान के शॉट्स ने टीम को 5 विकेट से शानदार जीत दिला ही दी। इसी जीत के साथ ही गुजरात की चैन्नई के ऊपर जीत की स्ट्रीक भी जारी है। दरअसल चैन्नई गुजरात से 3 मैच खेली है और तीनों में हारी है।
इसे भी पढ़ें:-