Ms Dhoni: आईपीएल सीजन 16 का शुरूवात हो चुका है , इस सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले साल के फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेटों से हरा दिया । आईपीएल सीजन 16 के पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के पीछे इस को मुख्य कारण बताया ।
ऋतुराज गायकवाड के अलावा नही चला कोई दूसरा बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस ने आज खेले गए आईपीएल सीजन 16 के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना पाई । चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रनो की पारी खेली , उनके अलावा सीएसके का कोई दूसरा बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाया । गुजरात टाइटंस के तरफ से मोहम्मद शमी , अलजर्री जोसेफ और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके ।
गुजरात टाइटंस ने 5 विकेटों से जीता मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के 179 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छे शुरूवात दिलाई। बीच में गुजरात टाइटंस की टीम लगातार विकेट गवाते रही जिससे रिक्वायर्ड रन रेट उनका 10 से ज्यादा हो गया था लेकिन आखिरी 2 ओवरों में राशिद खान और राहुल तेवतिया के छक्के और चौके के मदद से गुजरात टाइटंस ने 5 विकेटों से जीत हासिल कर लिया । गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 63 रनो की पारी खेली ।
धोना ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस से 5 विकेटों से मिली हार के पीछे इसे कारण बताते हुए पोस्ट मैच कांफ्रेंस में कहा ,
“हम सभी जानते थे कि ओस पड़ेगी। हम बल्लेबाजों के साथ कुछ और कर सकते थे। ऋतुराज (गायकवाड़) शानदार था, वह गेंद को अच्छी तरह से टाइम करता है और उसे देखना अच्छा लगता है। जिस तरह से वह अपने विकल्प चुनते हैं, यह देखना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि युवाओं के लिए आगे आना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि राज (हैंगरगेकर) के पास गति है और समय के साथ उन्हें गेंदबाज मिल जाएगा। मुझे लगा कि दो बाएं हाथ के बल्लेबाज बेहतर विकल्प होंगे इसलिए मैं उनके साथ आगे बढ़ा। शिवम एक विकल्प था, लेकिन कुल मिलाकर मैं गेंदबाजों के साथ सहज महसूस कर रहा था।”