कंगना रनौत ने सान्या मल्होत्रा की 'Mrs.' पर कसा तंज, बोलीं - 'बुजुर्गों को शैतान बनाना बंद करें'

Kangana Ranaut: हाल ही में रिलीज हुई सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज ने हाउस वाइव्स को लेकर एक बहस छेड़ दी है। जहां कई लोग इस फिल्म की तारीफ कर इसे सही बता रहे हैं, तो कई इसे भारतीय शादियों का एक वर्जन भी कह रहे हैं। लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में अपने बड़बोले अंदाज के लिए जाने जानी वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अब इसमें कूद पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए फिल्म पर कटाक्ष करते हुए कई पोस्ट शेयर किए हैं। जिसके कारण वह एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

Kangana Ranaut ने मिसेज मूवी पर कसा तंज

Kangana Ranaut Post
Kangana Ranaut Post

हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में मिसेज मूवी का नाम लिए बिना फिल्म पर तंज कसा। एक्ट्रेस ने कहा, ‘बड़े होते हुए मैंने कभी ऐसी महिला नहीं देखी जो अपने घर पर हुक्म न चलाती हो, हर किसी को आदेश देती हो कि कब खाना है, कब सोना है और कब बाहर जाना है, अपने पति से हर पैसे के बारे में पूछती हो और वह उसे मानता हो, सिर्फ झगड़े होते थे, उनके लड़कों के साथ बाहर जाना और दोस्तों के साथ अक्सर शराब पीना, जब भी पापा हमारे साथ बाहर खाना चाहते थे तो वह हम सभी को डांटती थीं क्योंकि हमारे लिए खाना बनाना उनकी खुशी थी, इस तरह वह खाने की स्वच्छता को भी देखती थीं।’

बुजुर्गों को शैतान बनाना बंद करें – Kangana Ranaut

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भारतीय घरों की महिलाओं को क्वीन भी कहा, जिनकी घर के सभी मामलों में राय होती है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘घर की महिलाएं दादी, मां, चाची हमारी रानियां हैं और हम उनकी तरह बनने की उम्मीद करते हैं, बेशक महिलाओं के ऐसे मामले हो सकते हैं लेकिन आइए भारतीय परिवारों को सामान्य बनाना और बुजुर्गों को शैतान बनाना बंद करें, साथ ही घर की महिलाओं की तुलना बंधुआ मज़दूरों से करना बंद करें और घर बनाने और बच्चों को पालने की खुशी को जबरन मज़दूरी से जोड़ना बंद करें।’

घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी वाले मामले पर अब शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान BCCI भी नियम बदलने को जाएगी मजबूर

Kangana Ranaut ने बॉलीवुड पर लगाया आरोप

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड फिल्मों पर दर्शकों के लिए शादी को बर्बाद करने का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें अपने घर के बुजुर्गों को त्यागने या बच्चे पैदा न करने की शिक्षा दी जाती है। हालांकि, रेडिट पर कुछ नेटिज़न्स ने कंगना को पाखंडी बताया और कहा – कि वह खुद अभी तक अनमैरेड क्यों हैं और फिल्मों में काम कर रही हैं। एक ने कहा – अगर वह शादी की सामाजिक संस्था में विश्वास करती हैं, तो वह शादीशुदा लोगों को क्यों डेट की? उसे एक्टिंग के बजाय सिलबट्टे की चटनी और दम बिरयानी बनानी चाहिए।

दूसरे ने कहा – वह शादी क्यों नहीं करती, बच्चे पैदा करती और अपने माता-पिता की देखभाल करती, खाना बनाती और बाहर नहीं खाती..एक उदाहरण पेश करती और अपना धर्म निभाती…कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  एक गिरगिट है, उसकी मान्यताएं हर दिन बदलती हैं। एक अन्य ने कहा – कंगना सिर्फ इस बात से इनसिक्योर हैं कि कोई और ‘घुंघराले बालों वाली’ एक्ट्रेस उनकी जगह ले लेगी।

ये भी पढ़ें: लाखों का सामान लूटने आए चोर को महंगी पड़ी हरी मूंग दाल की खिचड़ी, खानी पड़ी जेल की हवा