Posted inक्रिकेट

कंगना रनौत का बड़ा खुलासा मुझे छुप छुपकर फोन करते हैं अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

कंगना रनौत का बड़ा खुलासा मुझे छुप छुपकर फोन करते हैं अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

अक्षय कुमार को तो हम सब जानते ही हैं कि वो कितने बड़े सुपरस्टार हैं और आज की डेट में अगर हम बात करें तो वो काफी बड़े आदमी हैं और हर किसी के सामने जो भी करते हैं खुलकर के ही करते हैं, लेकिन जो बात अभी हाल ही में कंगना रनौत ने बताई है वो काफी ज्यादा हैरान करने वाली है, क्योंकि ऐसा कुछ तो किसी ने अपेक्षा भी नही की थी जो कंगना रनौत हाल ही में बता रही हैं.

कंगना ने थलाइवी के ट्रेलर से लूटी महफ़िल

कंगना रनौत का बड़ा खुलासा मुझे छुप छुपकर फोन करते हैं अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

आपको पता हो तो कंगना रनौत का हाल ही में एक फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म को लेकर कंगना की जमकर के सराहना की जा रही है और लोग उनकी काफी अधिक तारीफ़ भी कर रहे हैं, क्योंकि वाकई में कंगना की तारीफ़ काफी जमकर के हो रही है, पर इस मामले में कुछ लोग चाहकर के भी कंगना की तारीफ़ नही कर पा रहे हैं और इस पर कंगना हाल ही में खुलकर के बोल भी दी हैं.

कंगना ने कहा मूवी माफियाओं की वजह से अक्षय कुमार छुपकर करते हैं कॉल

कंगना रनौत का बड़ा खुलासा मुझे छुप छुपकर फोन करते हैं अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

अपने  एक ट्वीट में कंगना लिखती हैं कि बॉलीवुड इतना ज्यादा दुश्मनी से भरा हुआ है कि यहाँ पर किसी की तारीफ़ करना भी लोगो को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. मुझे कई सारे सीक्रेट कॉल और मैसेज आते हैं, जिनमे अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार भी शामिल हैं. उन्होंने थालाइवी के ट्रेलर की जमकर के तारीफ़ की, लेकिन वो आलिया या दीपिका की तरह खुलकर इसकी तारीफ़ नही कर सकते हैं, यही इन मूवी माफियाओं का आतंक है.

अक्षय कुमार के बारे में इस तरह का बोलना कि वो छुपकर मुझे फोन करते हैं ये बात थोड़ी अजीब सी हो सकती है, क्योंकि आज अक्षय उस मुकाम पर जा पहुंचे हैं, जहाँ पर वो चाहें तो सलमान से भीड़ जाएं उनकी कामयाबी आसमान तोड़ चुकी है और यहाँ पर उनको कोई फर्क पड़ते नजर आता नही है. खैर कंगना की इस बात पर खुद अक्षय कुमार कैसी प्रतिक्रिया देते हैं ये देखने वाली बात होगी.