Kanitkar-Named-India-A-Coach-For-England-Tour

England tour : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम पर मुहर लगा दी है। यह फैसला कई फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है, क्योंकि जिस शख्स को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका इंटरनेशनल करियर बेहद छोटा रहा है।

सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलने वाले इस पूर्व क्रिकेटर को अब टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई है। कोचिंग की यह नियुक्ति भविष्य की तैयारियों और युवाओं को मौका देने की सोच को दर्शाती है।

इस पूर्व खिलाड़ी को मिली कोचिंग की कमान

England Tour

हालांकि पहली नज़र में यह फैसला सीनियर टीम के हेड कोच को लेकर लगता है, लेकिन असल में यह नियुक्ति भारत ‘ए’ टीम के इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषिकेश कानितकर को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हेड कोच बनाया गया है।

कानितकर भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे खेल चुके हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही लंबा न रहा हो, लेकिन कोचिंग के क्षेत्र में उन्होंने खुद को लगातार साबित किया है और अब उन्हें इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए भारत ‘ए’ का कोच चुना जाना, इस बात को साबित करता है।

यह भी पढ़ें-WTC Prize Money: टेस्ट चैंपियनशिप की ईनाम राशि घोषित, टीम इंडिया की झोली में आएंगे सिर्फ इतने करोड़

महिला क्रिकेट में निभा चुके हैं अहम भूमिका

पिछले कुछ सालों में ऋषिकेश कानितकर ने बतौर कोच भारतीय महिला क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय महिला टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच काम किया था, इसी कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए उनका कोच चुना गया है।

England tour पर होगी युवा खिलाड़ियों की परीक्षा

इंडिया ए टीम का इंग्लैंड दौरा (England tour) जून-जुलाई 2025 में प्रस्तावित है, जिसमें टीम को चार दिवसीय और लिमिटेड ओवरों के कई मुकाबले खेलने हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर की तैयारी करवाना है।

ऋषिकेश कानितकर के कोच बनने के साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि भारत की युवा ब्रिगेड इस चुनौतीपूर्ण इंग्लैंड (England tour) दौरे में शानदार प्रदर्शन करेगी और सीनियर टीम में जगह बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाएगी।

ऋषिकेश कानितकर कोचिंग के दौरान खिलाड़ियों से संवाद, तकनीकी सुधार और मानसिक मजबूती पर काम करने के लिए जाने जाते हैं। चुनौतीपूर्ण इंग्लैंड दौरे (England tour)  पर उनका यह अनुभव भारतीय युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-करुण नायर और ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान