भारतीय टीम को 1983 में पहला आईसीसी वर्ल्ड जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कह दिया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी सनसनी मची हुई है. उन्होंने चोटिल जसप्रीत बुमराह पर बड़ी प्रतिक्रिया दे डाली है. जिनके वापसी को लेकर हाल रही में जय शाह ने बड़ी स्टेटमेंट दिया था. कपिल देव (Kapil Dev) ने इस बारे में ऐसा क्या कह दिया है. आइये जानते हैं.
हम उस पर वक्त बर्बाद कर रहे हैं- कपिल देव
हाल ही में कपिल देल (Kapil Dev) ने ‘द वीक’ को दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कई बड़ी बातें कह गए. उनका मानना है कि अगर वर्ल्ड कप 2023 तक वो ठीक नहीं हुए तो अभी से ही उन पर वक्त को बर्बाद करने के जैसा है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, “बुमराह को क्या हुआ? उसने इतने विश्वास के साथ काम करना शुरू किया. लेकिन अगर वह वहां (वर्ल्ड कप 2023) नहीं होता… तो हमने उस पर वक्त बर्बाद किया.”
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत… इतना महान क्रिकेटर. अगर वह वहां होता तो हमारा टेस्ट बेहतर होता.”
इंजरी के साथ आईपीएल खेलेंगे लेकिन देश के लिए नहीं- पूर्व भारतीय कप्तान
कपिल देव (Kapil Dev) यहीं नहीं चुप हुए. उन्होंने आगे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इंजरी और आईपीएल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. इस बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
“भगवान दयालु है, ऐसा नहीं है कि मुझे कभी चोट नहीं लगी. लेकिन आज वे साल में 10 महीने खेल रहे हैं. उस पर संदेह का लाभ दें. लेकिन हर किसी को खुद की देखभाल करनी होगी. आईपीएल महान चीज है लेकिन आईपीएल आपको खराब भी कर सकता है. क्योंकि, छोटी-मोटी इंजरी के साथ आप आईपीएल खेलेंगे. लेकिन छोटी-मोटी इंजरी के साथ आप भारत के लिए नहीं खेलेंगे. आप ब्रेक ले लेंगे. मैं इसके बारे में बहुत खुला हूं.”
इन चीजों पर बोर्ड को ध्यान की जरूरत- पूर्व भारतीय क्रिकेटर
इंटरव्यू के आखिर में कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय खिलाड़ियों के खराब वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर बीसीसीआई को साधी लताड़ लगा दी. उनका गुस्सा बोर्ड पर भी जमकर फूटा. इस मामले में उन्होंने बात करते हुए कहा,
“अगर आपको छोटी इंजरी है तो आप आईपीएल खेल लेंगे. यदि किसी तरह का जरूरी मैच है तो नहीं खेलेंगे. इस स्टेज पर क्रिकेट बोर्ड को समझना होगा कि उन्हें कितना क्रिकेट खेलना चाहिए. यही जरूरी बात है. अगर आज आपके पास संसाधन हैं, पैसा है, लेकिन आपके पास तीन या पांच साल के कैलेंडर नहीं हैं. यह क्रिकेट बोर्ड के साथ कुछ गड़बड़ है.”
यह भी पढ़ें: IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में हुए टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव, प्लेइंग 11 से बाहर ये 2 खिलाड़ी