Karachi-Kings-Owner-Made-A-Controversial-Statement-About-Virat-Kohli-During-Psl-Compared-Him-To-Babar-Azam

Virat Kohli: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है, तो वही पाकिस्तान में PSL का खुमार चढ़ा हुआ है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी की ओर से खेलते नजर आ रहे है। जबकि बाबर आजम कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन सब के बीच दोनों खिलाड़ी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। आपको बता दें, PSL के दौरान कराची किंग्स के मालिक ने विराट कोहली को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है, जिसमें वह विराट और बाबर की तुलना कर रहे है। कराची किंग्स के मालिक के इस बयान के बाद किंग कोहली के फैंस गुस्से से लाल पीले हो गए है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला….

Virat Kohli से की तुलना!

Virat Kohli
Virat Kohli

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद पाकिस्तान में खेली जा रही PSL में भी उनका फ्लॉप शो जारी है। आपको बता दें, उन्होंने कराची किंग्स के लिए 2 मैच खेले हैं। जिसमें पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके। जबकि दूसरे मैच में इस्लामाबाद के खिलाफ महज 1 रन बनाकर चलते बने। इन सब के बीच कराची किंग्स के मालिक ने एक पॉडकॉस्ट के दौरान बाबर आजम के कमबैक पर बात करते हुए कहा, ”मैं आपको बता रहा हूं। मेरे शब्दों को लिख लीजिए, जब बाबर आजम फिर से वापसी करेंगे, तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) समेत दुनिया के किसी भी दूसरे खिलाड़ी से बड़े खिलाड़ी होंगे।”

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की मोहब्बत वाली googly! सोशल मीडिया पर फैंस के उड़े होश

कमबैक को लेकर कही ये बात

Virat Kohli
Virat Kohli

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने आगे बात करते हुए बाबर आजम की तुलना क्रिकेट के दुनिया के बड़े नामों से विव रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स से की है। सलमान इकबाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बाबर आजम के लिए कहा कि,”उनकी तुलना गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स जैसे नामों से की जाएगी। उसमें क्लास एलिमेंट है। जब किसी के पास क्लास होती है तो आप उसे बदल नहीं सकते। क्लास स्थायी होती है, स्टाइल हमेशा स्थायी होती है। वह कमबैक करेगा और धमाकेदार कमबैक करेगा।”

फैंस हुए नाराज

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। लेकिन, बाबर आजम को अभी बहुत कुछ हासिल करना है। ऐसे में कराची किंग्स के मालिक का बाबर को विराट से बड़ा बताना किंग कोहली के फैंस को रास नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: हो गया फिक्स! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा, ये दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान