मुंबई: बॉलीवुड की फैशन आइकॉन करीना कपूर और हैंसम एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में करीना कपूर के रोल को खूब पसंद किया गया था. ऐसे में अब खबर हैं कि इस फिल्म का सीक्वल भी बनने जा रहा है. इस बार जब वी मेट के सीक्वल में करीना की जगह उनकी बहन करिश्मा कपूर दिखाई देंगी. इस बात की जानकारी करिश्मा कपूर ने खुद अपने इन्स्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है.
जानकारी के मुताबिक करिश्मा ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमे करिश्मा ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठी हुई हैं और फोन पर बात करते हुए आईने को निहार रही हैं. इस वीडियो में करिश्मा बेबो यानी की अपनी बहन करीना कपूर से फोन पर बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में करिश्मा फिल्म ‘जब वी मेट’ का ट्रेन वाले लुक में नजर आ रही हैं. करिश्मा कपूर व्हाइट कलर की लॉन्ग टीशर्ट और व्हाइट कलर का ही सलवार पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
करीना के बाद करिश्मा कपूर जब वी मेट के सीक्वल में आएंगी नजर, वाइट टीशर्ट में आईं नजर
वेदियों में आप देख सकते हैं कि फोन पर करिश्मा, बेबो से ये कह रही हैं कि, ‘तुम्हें बिलीव नहीं होगा मैं जब वी मेट सीक्वल में काम करने जा रही हूं. डंजो के लिए ऐड कर रही हूं, मैंने भी इसके बारे में पहले कभी नहीं सुना. इसके अलावा वह फोन पर ये कहती हुई भी सुनाई दे रही हैं कि आजकल तो 90’s का इतना थ्रोबैक हो गया है कि मुझे प्रेजेंट की याद आने लगी है. करिश्मा जैसे ही अपनी ये बात खत्म करती हैं उसके बाद वीडियो में वह पीछे की तरफ मुडती हैं और बोलती हैं कि, ‘क्या तुम इसे रिकॉर्ड कर रहे हो और फिर कैमरा बंद हो जाता है’.
इन दिनों करिश्मा कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. करिश्मा के फैंस वीडियो पर एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं. करिश्मा के एक फैन ने लिखा कि, ‘आपकी आवाज़ को हम फिल्मों में बहुत मिस करते हैं’. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘आप हमेशा से हमारी फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं’. वहीं करिश्मा को जब वी मेट की बात करते सुन फैंस ने सवाल कर दिया कि, ‘क्या जब वी मेट 2 आने वाली है’.
आज भी लोग करिश्मा की एक्टिंग और ख़ूबसूरती तारीफ करते नहीं थकते, सोशल मीडिया पर हैं तगड़ी फैंस फॉलोविंग
बता दें कि करिश्मा कपूर 90 के दशक का वह नाम नाम है जिनकी एक्टिंग और ख़ूबसूरती को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. 90 के दशक में सभी के जुबां पर सिर्फ करिश्मा का नाम होता था. उनकी फ़िल्में देखकर उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की तारीफ करते लोग नहीं थकते नहीं थे, तो वहीं उनकी फिल्मों के गानों पर को लोग अज भी गुनगुनाते हैं और ठुमके भी लगाते हैं.
करिश्मा ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आज भी जब वह किसी पार्टीज या सेरेमनी में जाती हैं तो सभी की नजरें उन्ही पर टिकीं रहती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोग उनकी सभी फोटोज और वीडियोज को खूब लिखे और शेयर करते हैं.