Domestic Cooch Behar Trophy 2024,: दुनिया के टॉप-5 लोकप्रिय खेलों की अगर बात होगी तो उसमें क्रिकेट का भी नाम शामिल होगा। पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट (Cricket) का काफी विस्तार हुआ है। दरअसल अब इस खेल में बेशुमार पैसा व शोहरत है। यही वजह है कि अब देश-विदेश का बच्चा-बच्चा इसे अपने करियर के तौर पर चुनता है। यही वजह है कि इतनी क्रिकेट होने के चलते आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता व टूटता है। उसी कड़ी में एक और अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ। दरअसल कूच विहार ट्रॉफी खेली (Domestic Cooch Behar Trophy 2024) में एक टीम ने 800 रन से अधिक स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। वहीं एक खिलाड़ी ने अकेले ही 400 रन ठोक दिए। आइए विस्तार से जानते हैं।
Domestic Cooch Behar Trophy 2024 में बना अविश्वसनीय कीर्तिमान
भारतीय क्रिकेट (Cricket) के लिए यह काफी बेहतरीन समय है। दरअसल इस समय टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं इसके बाद वह इंग्लैंड से साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024 के साथ-साथ कूच विहार ट्रॉफी खेली (Domestic Cooch Behar Trophy 2024) जा रही है। उसमें एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ। दरअसल कर्नाटक और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 890 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से प्रकर चतुर्वेदी (Prakar Chaturvedi) ने 404 रनों की लाजवाब पारी खेली।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाई उसकी औकात, सामने की तरफ चौका ठोककर दिलाई हारिस राउफ की याद, VIDEO हुआ वायरल
मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ
कर्नाटक और मुंबई कूच विहार ट्रॉफी 2024 कूच विहार ट्रॉफी खेली (Domestic Cooch Behar Trophy 2024) में बीते 12 जनवरी से एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। कर्नाटक की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी मुंबई की टीम ने पहली पारी में 380 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 890 रनों का पर घोषित कर दी। उनकी ओर से प्रकर चतुर्वेदी (Prakar Chaturvedi) ने 404 रनों का योगदान दिया। बता दें कि यह क्रिकेट (Cricket) जगत के अनोखे कीर्तिमान में से एक है।